खबर फिली – Bigg Boss 18 : नए-पुराने कंटेस्टेंट से लेकर ओटीटी स्ट्रीमिंग तक, इस साल ये 5 चीजें हो सकती हैं अलग – #iNA @INA

कलर्स टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस, सीजन 18 के साथ अपनी वापसी करने जा रहा है. सलमान खान का ये रियलिटी शो रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ को रिप्लेस करने वाला है. हर साल की तरह इस साल भी 18 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर का हिस्सा बनेंगे. आइए आपको बताते हैं, 5 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने वाले सलमान खान के रियलिटी शो के इस सीजन में क्या खास होने वाला है.

बिग बॉस 18 की नई थीम

सलमान खान के बिग बॉस सीजन 18 की थीम है ‘टाइम का तांडव’. यानी इस साल बिग बॉस अपने शो में ‘टाइम ट्रैवलिंग’ का ट्विस्ट लेकर आए हैं. इस ट्विस्ट के चलते बिग बॉस के घर में एक नया बदलाव देखने को मिलने वाला है. कलर्स टीवी के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किए हुए प्रोमो में, इस बदलाव की जानकारी देते हुए सलमान खान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस बार बिग बॉस तय करेंगे घरवालों का भविष्य, अब देखने को मिलेगा टाइम का तांडव.

नए कंटेस्टेंट के साथ शामिल होंगे पुराने कंटेस्टेंट

निया शर्मा से लेकर धीरज धूपर और शोएब इब्राहिम जैसे कई नए चेहरे बिग बॉस सीजन 18 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो सकते हैं. लेकिन इन कंटेस्टेंट के साथ दलजीत कौर की तरह बिग बॉस के कुछ पुराने कंटेस्टेंट भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. दरअसल, टाइम ट्रेवल थीम के चलते मेकर्स इस शो में पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर का ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं और इस ट्विस्ट की वजह से वो इस शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट को भी शामिल कर सकते हैं.

पुरानी जगह पर नया सेट

बिग बॉस के हर सीजन की खास बात होती है इस शो का सेट. सेट डिजाइनर ओमंग कुमार हर साल बिग बॉस का नया सेट डिजाइन करते हैं. बिग बॉस 18 के सेट पर भी उमंग कुमार पिछले एक महीने से काम कर रहे हैं. भले ही बिग बॉस का ये सेट पुरानी जगह पर ही बनाया जा रहा है. लेकिन इस सीजन में भी पूरी तरह से एक अलग और नया घर दर्शकों को देखने को मिलने वाला है.

अब्दु रोजिक और कृष्णा अभिषेक भी होंगे शो में शामिल

पिछले दो सालों से सलमान खान सिर्फ शनिवार ही नहीं बल्कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार, हफ्ते के तीन दिन टीवी पर इस शो को होस्ट करते हुए नजर आते हैं. जाहिर सी बात है, एक दिन में 3 एपिसोड के लिए शूट करना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं है और यही वजह है कि सलमान को ब्रेक मिले, इसलिए मेकर्स कुछ सेलिब्रिटी को बिग बॉस में खास सेगमेंट होस्ट करने का मौका देते हैं. दो साल पहले शेखर सुमन इस शो के रविवार को ऑन एयर होने वाले एपिसोड को होस्ट करते थे. शेखर सुमन के बाद अरबाज और सोहेल खान को ये जिम्मेदारी दी गई थी. इस साल अब्दु रोजिक और कृष्णा अभिषेक बिग बॉस में नया सेगमेंट होस्ट करते हुए नजर आएंगे.

ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग

कलर्स टीवी के साथ-साथ बिग बॉस 18 के फैन्स को जियो सिनेमा पर इस शो को 24 घंटे लाइव देखने का मौका मिलेगा. लाइव स्ट्रीमिंग में भी ऑडियंस को एक ही समय पर तीन कैमरा एंगल का फुटेज दिखाया जाएगा, ताकि सभी फैन्स उनकी मर्जी के मुताबिक जो चाहे वो फुटेज अपने ओटीटी ऐप पर देख पाएं.


Source link

Back to top button