खबर फिली – Aishwarya Rai से अपने बच्चों नव्या और अगस्त्य को दूर रखती हैं श्वेता बच्चन? वो 5 मौके, जब मामी को किया इग्नोर! – #iNA @INA

यूं तो Aishwarya Rai अपने और Abhishek Bachchan की तलाक की अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा चुकी हैं. पर मामला कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. इसकी वजह सिर्फ यह कपल नहीं है, बल्कि पूरा बच्चन परिवार है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय का रिश्ता फैमिली वालों के साथ सही नहीं है. जहां अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जलसा में रहते हैं, तो वो पति अभिषेक और आराध्या के साथ अलग ही रहती हैं. सोशल मीडिया ही नहीं परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे के दिलों से भी दूरियां बना ली हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में इस वक्त ऐश्वर्या राय और श्वेता बच्चन का रिश्ता ही है. वो तो भाभी से दूर-दूर रहती हैं. पर उनके बच्चे नव्या नवेली और अगस्त्य की भी मामी से कुछ खास नहीं बनती. ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब दोनों ही तरफ से एक दूसरे को इग्नोर किया गया हो.

हाल ही में सबसे बड़ा मौका देखने को मिला था, जब ऐश्वर्या राय पेरिस फैशन वीक से लौटीं. इस दौरान नव्या नवेली ने आलिया भट्ट की तस्वीरों पर स्टार बनाकर कमेंट किया. लेकिन मामी के लिए कभी कोई पोस्ट शेयर नहीं किया गया. इस चक्कर में श्वेता बच्चन की बेटी को जमकर ट्रोल भी किया जा चुका है. वो 5 मौके, जब श्वेता बच्चन की तरह ही बच्चे भी मामी से दूर-दूर नजर आए.

ऐश्वर्या राय से दूर रहते हैं श्वेता बच्चन के बच्चे?

#. ऐश्वर्या राय के जन्मदिन में नहीं हुआ शामिल: 1 नवंबर 2023 को ऐश्वर्या राय ने अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस दौरान वो अपनी मां और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आईं. लेकिन वहां पूरा बच्चन परिवार दिखाई नहीं दिया. जहां अनबन की खबरों को हवा मिली तो वहीं सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाले श्वेता नंदा के बच्चों ने भी मामी के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया. अभिषेक बच्चन ने भी जिस तरह से पत्नी को बर्थडे विश किया था, वो ट्रोल हो गए. नव्या नवेली नंदा कई स्टार्स के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाती हैं, पर मामी से दूर नजर आती हैं.

#. द आर्चीज के प्रीमियर में साथ होकर भी अलग: श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा के बेटे ने ‘द आर्चीज’ से अभिनय की शुरुआत की थी. इस दौरान पूरा बच्चन परिवार एक साथ प्रीमियर में नजर आया. लेकिन एक साथ होने के बावजूद साथ में काफी अनकम्फर्टेबल दिखाई दे रहे थे. एक बार फिर मीडिया के सामने श्वेता नंदा के बिगड़े एक्सप्रेशंस ने काफी कुछ पोल खोल दी. वहीं अगस्त्य भी मामी से दूर-दूर ही दिखे थे.

# व्हाट द हेल नव्या का पॉडकास्ट: हाल ही में श्वेता बच्चन ने अपने पॉडकास्ट की शुरुआत की. इस दौरान सभी एपिसोड में नानी जया बच्चन और मम्मी श्वेता बच्चन ने कई जरूरी और अहम टॉपिक पर बात की. तीनों की खास बॉन्डिंग भी देखने को मिली. घर को लेकर भी कई खुलासे करते नजर आए. यह नव्या का पहला बड़ा प्रोजेक्ट था, बावजूद इसके मामी ऐश्वर्या राय को नहीं बुलाया गया. लोगों ने कमेंट करते हुए सवाल भी किए पर उन्होंने रिप्लाई नहीं किया.

#. अगस्त्य नंदा और मामी की बॉन्डिंग: द आर्चीज के प्रीमियर में ऐश्वर्या राय का पहली बार ऐसा रूप देखने को मिला. जब वो बार-बार अगस्त्य को चीयरअप करती नजर आईं. साथ ही उन्हें टीज भी कर रही थीं. ऐश्वर्या ने अगस्त्य के लिए स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया था. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट स्टार कौन है? तो अगस्त्य ने मामा अभिषेक बच्चन का नाम लिया था. नाना अमिताभ बच्चन का नाम न लेने की वजह बताई थी पर मामी का जिक्र नहीं किया.

#. ऐश्वर्या राय ने पोस्ट से हटाया: वो कहते हैं न ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती. यही मामला बच्चन परिवार का भी है. दरअसल ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन के लिए एक पोस्ट शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने परिवार की ओरिजनल फैमिली फोटो को क्रॉप करके इंस्टाग्राम पर डाला. Reddit पर कुछ लोगों ने इसे दोबारा शेयर किया और बताया कि ऐश ने जया बच्चन और नव्या नवेली को हटा दिया है. इससे पहले नव्या और उनकी मम्मी ने पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय को किसी भी पोस्ट में मेंशन नहीं किया था.


Source link

Back to top button