खबर फिली – जिसने खुद को कहा ‘शोले’ के सेट का सबसे ‘बेकार’ आदमी, रमेश सिप्पी नहीं, उसने डायरेक्ट किया था ये तगड़ा सीन – #iNA @INA
रमेशा सिप्पी के डायरेक्शन में साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ लोगों को खूब पसंद आई थी. इस पिक्चर में अमिताभ ने जय और धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था. दोनों ही एक्टर को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था. अमजद खान भी इस फिल्म का हिस्सा थे. उन्होंने इस फिल्म में गब्बर का किरदार निभाया था. अब सालों बाद इस फिल्म में ही नजर आए एक एक्टर ने इस फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई हैं.
वो एक्टर सचिन पिलगांवकर, जो इस फिल्म में अहमद के रोल में दिखे थे. एक्टर के साथ-साथ वो इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्ट भी थे. खाने में क्या है यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अमजद खान के साथ मिलकर उन्होंने धर्मेंद्र और अमिताभ के कई सारे सीन डायरेक्ट किए थे. उन्होंने ये भी कहा कि रमेश सिप्पी सिर्फ संजीव कुमार, धर्मेंद्र और अमिताभ का सीन शूट करते थे. इसके अलावा बाकी का काम वो और अमजद खान मिलकर देखते थे.
रमेश सिप्पी को पता थी ये बात
बातचीत में आगे मजाकिया अंदाज में सचिन पिलगांवकर ने ये भी कहा, “उस समय यूनिट में सिर्फ दो बेकार आदमी थे. एक अमजद खान और दूसरा मैं था.” उन्होंने बताया कि रमेश सिप्पी को ये बात पता थी कि उन्हें और अमजद को फिल्म डायरेक्ट करने में दिलचस्पी है. उसके बाद उन दोनों को रमेश सिप्पी ने प्रोडक्शन टीम में जगह दी.
View this post on Instagram
इस सीन को सचिन ने किया था डायरेक्ट
फिल्म में ट्रेन रॉबरी का जो सीन था उसे भी सचिन पिलगांवकर ने डायरेक्ट किया था. उस सीन की शूटिंग मुंबई-पुणे रेलवे रूट पनवेल के पास हुई थी. जब उस सीन को फिल्माया जा रहा था तो रमेश सिप्पी वहां नहीं थे. जब धर्मेंद्रें, अमिताभ और संजीव कुमार का काम होता था तो रमेश सिप्पी आते थे. वहीं वो शूट करते थे और बाकी बची हुई चीजें अमजद खान और सचिन पिलगांवकर मिलकर करते थे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हुई थी. रिपोर्ट की मानें तो इसका बजट 3 करोड़ रुपये था और वर्ल्डवाइड 50 करोड़ की ग्रॉस कमाई हुई थी.
Source link