खबर फिली – Devara Box Office Collection Day 4: चौथे दिन जूनियर NTR की फिल्म का खेल हुआ खल्लास, सिर्फ कमा सकी मुट्ठी पर पैसे – #iNA @INA
जूनियर NTR की फिल्म Devara ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग ली. माना जा रहा था कि आगे के दिनों में ये और ज़्यादा पैसा कमाएगी. पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिजनेस कर नहीं सकी. फिल्म ने भारत में पहले दिन 82 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया, और इसके अगले दिन फर्स्ट डे कलेक्शन का आधा भी नहीं कमा पाई. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए फिल्म ने सोमवार को भी कुछ खास बिजनेस किया नहीं है. इसका कलेक्शन 12 करोड़ से कुछ ज्यादा रहा. सीधे शब्दों में कहें, तो ‘देवरा’ मंडे टेस्ट में फेल हो गई है.
‘देवरा’ को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने इसमें 173 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है. इस कुल कमाई का आधा पैसा तो फिल्म ने पहले दिन ही कमा लिया था. उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमे हो गई. 82.5 करोड़ की बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधेमुंह गिरी, जबकि दूसरी बड़ी फिल्मों के साथ इसका उल्टा होता है.
सोमवार को मामला हुआ डामाडोल
शुक्रवार को फिल्म कम कमाती है. शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन होते हैं, इसलिए इन दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन बढ़ता है. पर जूनियर NTR की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के दम पर पहला दिन फतह किया. पर दूसरे दिन सिर्फ 38.2 करोड़ ही कमा सकी. तीसरे दिन भी कमोबेश यही स्थिति रही. फिल्म ने 39.9 करोड़ का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म आसमान से सीधे धरती पर आ गई. सोमवार को ‘देवरा’ ने कमाए सिर्फ 12.5 करोड़ रुपए. फाइनल डाटा आने पर मामला एकाध करोड़ ऊपर नीचे हो सकता है.
देवरा का डोमेस्टिक कलेक्शन
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 82.5 करोड़ |
दूसरा दिन | 38.2 करोड़ |
तीसरा दिन | 39.9 करोड़ |
चौथा दिन | 12.5 करोड़ |
टोटल कमाई | 173.1 करोड़ |
जूनियर NTR की फिल्म तेलुगु में ही सिर्फ अच्छा कमा रही है. अगर तेलुगु वर्जन का कलेक्शन निकाल देंगे, तो स्थिति और खराब हो जाएगी. पहले दिन तेलुगु वर्जन ने 73.25 करोड़ और दूसरे दिन 27.55 करोड़ और तीसरे दिन 27.7 करोड़ कमाए. चौथे दिन 12.5 में से 8 करोड़ रुपए फिल्म ने तेलुगु से ही कमाए.
नॉर्थ इंडिया से थी उम्मीद
चूंकि जूनियर NTR की RRR के बाद एक पैन इंडिया छवि है. इस फिल्म में हिन्दी इंडस्ट्री के दो बड़े नाम सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी हैं. ऐसे में इसके हिन्दी में बढ़िया कमाई की उम्मीद थी. पर ऐसा हो नहीं सका. पहले दिन फिल्म ने हिन्दी से 7.5 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़, तीसरे दिन 10.5 करोड़ और चौथे दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया.
हिन्दी वर्जन ही पार लगाएगा नैया
अब यदि फिल्म को आगे अच्छी कमाई करनी है, तो हिन्दी में इसे रफ्तार पकड़नी होगी. हिन्दी की ऑडियंस संख्या में ज्यादा है, और तेलुगु से फिल्म 136 करोड़ के आसपास कमा भी चुकी है, तो इस भाषा से बहुत ज्यादा 70 करोड़ और कमा लेगी. पर हिन्दी वर्जन की कमाई में जब तेजी आएगी, तब ही ये भारत में 350-400 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी. बाकी देखते हैं, आने वाले दिनों में क्या होता है.
Source link