खबर फिली – कैंसर का हुआ था गलत इलाज, 57 साल की उम्र में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ फेम अतुल परचुरे का निधन – #iNA @INA

हिंदी और मराठी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले एक्टर अतुल परचुरे का निधन हो गया है. वो 57 साल के थे. पिछले कुछ सालों से अतुल परचुरे कैंसर से पीड़ित थे. इलाज के बाद वो ठीक भी हो गए थे. गंभीर बीमारी से ठीक होने के बाद अतुल परचुरे ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. सलमान खान की फिल्म ‘पार्टनर’ से लेकर ‘सलाम ए इश्क’, ‘बिल्लू बार्बर’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में उन्होंने काम किया है. ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भी उन्होंने लोगों को खूब हंसाया. अभी उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है.

‘आरके लक्ष्मण की दुनिया’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अतुल ने एक बार बताया था कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के बाद जब वो इंडिया लौट आए थे तब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है. उन्होंने कहा था कि शुरुआत में उन्हें मतली महसूस हो रही थी और वो कुछ भी खा नहीं पा रहे थे. उनके लक्षण देखकर डॉक्टरों ने उन्हें अल्ट्रासोनोग्राफी कराने का सुझाव दिया था.

View this post on Instagram

A post shared by Atul Parchure (@atulparchure)

कैंसर की वजह से बदल गई जिंदगी

उन्होंने ये भी कहा था कि जब डॉक्टर ने मुझे अल्ट्रासोनोग्राफी करने का सुझाव दिया था तब मैंने उनकी आँखों में डर देखा था. मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. फिर मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग पांच सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और ये ट्यूमर कैंसर है. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं. उन्होंने कहा, ‘हां, आप ठीक हो जाएंगे’. उनका इलाज तो शुरू हो गया थे, लेकिन उनकी गलत ट्रीटमेंट हो रही थी.

गलत ट्रीटमेंट से बढ़ गई थीं मुश्किलें

इस बारे में बात करते हुए अतुल ने कहा था, “शुरुआत में मेरे गलत इलाज हुए. मेरी पैंक्रियास पर असर हो गया था और फिर मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गलत इलाज की वजह से वास्तव में मेरी हालत खराब और ज्यादा खराब हो गई. उस वजह से मैं चल भी नहीं पा रहा था. मैं बात करते समय लड़खड़ाने लगता था. ऐसे में डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने तक इंतजार करने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर वे सर्जरी करेंगे तो मुझे सालों तक पीलिया हो जाएगा और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा या मैं बच नहीं पाऊंगा. बाद में, मैंने डॉक्टर बदल दिया और उचित दवा और कीमोथेरेपी ली.” वहीं अब उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.


Source link

Back to top button