खबर फिली – शशि कपूर की मां की नहीं पसंद था परिवार का रखा नाम, जिद की वजह से तोड़ दी कपूर खानदान की परंपरा – #iNA @INA

बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर शशि कपूर ने 174 फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया है. शशि कपूर ने अपने बेहतरीन फिल्मों के साथ 79 साल की उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह दिया. शशि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. आज भी लोग उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं. हर तरफ उनके नाम के चर्चे होते रहते हैं, लेकिन उनका ये नाम बचपन में नहीं रखा गया था.

18 मार्च, 1938 में कलकत्ता के कपूर खानदान में उनका जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम पृथ्वीराज कपूर और मां रामसरनी मेहरा कपूर थी. जन्म के वक्त शशि कपूर का नाम बलबीर राज कपूर रखा गया था, जो कि कपूर खानदान की परंपरा के मुताबिक था. हालांकि, ये नाम उनकी मां को पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने शशि कहना शुरू कर दिया. उनकी मां ने उनका नाम शशि इसलिए रखा था, क्योंकि वो उस वक्त चांद को देखा करते थे. बाद में लोग उन्हें शशि कपूर के नाम से जानने लगे.

‘फ्लकी’ बुलाती थीं उनकी मां

शशि कपूर ने साल 1955 में जर्नलिस्ट प्रिया वारियर को इंटरव्यू देने के दौरान एक हैरान करने वाली बात का खुलासा किया था. शशि कपूर ने बताया कि उनकी मां उन्हें जन्म नहीं देना चाहती थीं. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी मां उन्हें ‘फ्लकी’ के नाम से भी बुलाती थीं, क्योंकि वो अनप्लांड थे, क्योंकि उनके पहले चार बच्चे थे. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने कई बार अबॉर्शन करने की कोशिश भी की, कभी-कभी वो साइकिल से गिर जाती थीं तो कभी वो रस्सी कूदने लगती थीं, लेकिन आखिरकार 1938 में उन्होंने शशि कपूर को जन्म दिया.

कई अवॉर्ड से हुए सम्मानित

शशि कपूर ने साल 1948 ‘आग’ फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. ये फिल्म उनके भाई राज कपूर ने डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी. उन्होंने इसके बाद साल 1961 में लीड एक्टर के तौर पर यश चोपड़ा की फिल्म ‘धर्मपुत्र’ से डेब्यू किया था. शशि कपूर को 2011 में इंडियन सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. 79 साल की उम्र में लंबी बीमारी से जूझने के बाद उनकी डेथ हो गई.


Source link

Back to top button