खबर फिली – वो चार मौके जब लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी, भाईजान के काम पर नहीं पड़ा कोई असर – #iNA @INA
एनसीपी नेता और सलमान खान के अच्छे दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सेक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है. बांद्रा में मौजूद उनका घर गैलेक्सी अपार्टमेंट हो या फिर पनवेल फार्महाउस, दोनों जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. वहीं अगर वो अपने घर से बाहर भी निकलते हैं तो उनकी सेक्योरिटी में कोई कमी नहीं आने वाली है.
इन दिनों ऐसी अफहावें उड़ रही हैं कि हो सकता है कि सलमान ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार होस्ट न करें. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं है. लॉरेंस बिश्वनोई, जिसने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने की जिम्मेदारी ली, वो पहले कई बार सलमान खान को धमकी दे चुका है. हालांकि, कभी भी उसकी धमकी का असर सलमान खान के काम पर नहीं पड़ा. धमकी मिलने के बाद सलमान हमेशा काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलते रहे.
फायरिंग के बाद भी काम जारी था
इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. वहीं 19 अप्रैल को सलमान अपनी कंपनी बीइंग स्ट्रॉन्ग के काम सिलसिले में दुबई में दिखे थे. सलमान दुबई में भी भारी सेक्योरिटी के साथ नजर आए थे.
View this post on Instagram
जब सलीम खान को धमकी मिली थी
18 सितंबर को सलमान के पिता सलीम खान को भी धमकी मिली थी. सलीम खान मॉर्निंग वॉक के दौरान बांद्रा बैंडस्टैंड में बैठे थे. तभी स्कूटी पर बुर्के में एक महिला और एक आदमी उनके पास आए थे. उन दोनों ने सलीम खान से कहा था, “लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?” बाद में जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था तो उन दोनों ने बताया था कि वो सिर्फ मजाक कर रहे हैं. उस बीच भी सलमान ने अपना काम जारी रखा था. वो किसी प्रोफेशनल वजह से दुबई मॉल में नजर आए थे.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पनवेल फार्म हाउस में घुसे थे 2 लोग
इसी साल जनवरी में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था, जो सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे. दोनों के पास फर्जी आधार कार्ड मौजूद थे और दोनों ने खुद को सलमान का फैन बताया था. इस मामले के बाद भी सलमान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वो अपने चाहने वालों को हाथों से वेव करते भी नजर आए थे.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वहीं अब हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर में सूत्र के हवाले से बताया गया कि सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में कोई पड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. बताया गया कि अभी 1-2 दिन का शेड्यूल आगे पीछे हुआ, लेकिन ज्यादा असर नहीं पड़ा. अगर पहले इस फिल्म का काम नवंबर-दिसंबर में खत्म होने वाला था तो अब जनवरी में होगा.
Source link