खबर फिली – Miss India Exclusive : रंग से तय होती है खूबसूरती? ‘मिस इंडिया’ विनर निकिता पोरवाल ने बताई सच्चाई – #iNA @INA

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज निकिता पोरवाल ने अपने नाम कर दिया है. हमारे देश में कई बार खूबसूरती को रंग से जोड़ा जाता है. ‘गोरी होना’ यानी सुंदर दिखना, इस ट्रेंड के चलते कई फेयरनेस क्रीम ने इंडिया में अपना बड़ा मार्केट बना लिया है. लेकिन धीरे-धीरे ये सोच बदल रही है. जब भी लोग ब्यूटी पेजेंट्स को देखते हैं, तब एक धारणा बना लेते हैं कि यहां सिर्फ गोरे दिखने वाले लोगों को ही आगे बढ़ाया जाता होगा, लेकिन क्या सच में रंग से तय होती है खूबसूरती? ये सवाल पूछे जाने पर मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 बनीं निकिता पोरवाल ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया है.

निकिता ने कहा, “ब्यूटी पेजेंट में गोरे लोगों को आगे बढ़ाया जाता है ये बात तो पूरी तरह से गलत है. मैं खुद गोरी नहीं हूं. मेरा खुद का रंग काफी सांवला है, इसे देसी इंडियन रंग कह सकते हैं और मुझे मेरा रंग काफी पसंद है. अगर हम इंटरनेशनल मॉडलिंग एजेंसी की भी बात करें तो यहां ब्राउन स्किन टोन की जो वैल्यू है वो बहुत ज्यादा है. हालांकि मैं ये बिलकुल भी नहीं मानती कि रंग या किसी ऊपरी चीज से किसी को जज किया जाए.”

View this post on Instagram

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

हम नहीं तय करते अपना रंग

आगे निकिता ने कहा, “हमारा रंग कौन सा होगा ये हम तय नहीं करते, वो हमारे हाथ में भी नहीं होता, इसलिए वो खूबसूरती तय करने का पैरामीटर नहीं हो सकता और अगर आपने पिछले कुछ ब्यूटी पेजेंट देखे होंगे तो आपको पता चल जाएगा कि फेमिना में सिर्फ लोगों का टैलेंट देखा जाता है, रंग नहीं.” हालांकि निकिता मानती हैं कि लड़कियों के कद यानी हाइट को लेकर इन ब्यूटी पेजेंट के कुछ मायने होते हैं. इस बारे में बात करते हुए निकिता बोलीं, “मैं मानती हूं कि हाइट को लेकर यहां कुछ पैरामीटर तय किए गए हैं और वो एवरेज इंडियन हाइट के हिसाब से बिलकुल सही हैं.”

हाइट को लेकर सेट है पैरामीटर

आगे निकिता बोलीं, “इस पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए आपकी हाइट कम से कम 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए, जो बहुत ज्यादा नहीं है. बहुत सारी लडकियां इस कॉन्टेस्ट में शामिल हो सकती हैं. हाइट ये एक ही पैरामीटर है, जो शायद लड़कियों को इसमें शामिल होने से रोक सकता है, लेकिन बाकी कोई भी पैरामीटर आपको मिस इंडिया जैसे पेजेंट में शामिल होने से नहीं रोक सकता. आपका रंग क्या है, ये यहां बिलकुल भी मायने नहीं रखता.”


Source link

Back to top button