खबर फिली – Singham Again: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की दहाड़, ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन छाप लिए इतने पैसे – #iNA @INA

साल 2014 में रिलीज हुई ‘सिंघम रिटर्न्स’ के बाद से फैन्स को इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का इंतजार था, जो कि अब पूरा हो चुका है. 10 सालों के बाद अजय देवगन बाजीराव सिंघम बनकर एक बार फिर से पर्दे पर लौट आए हैं. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म के पहले दिन के कमाई के अनुमानित आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाया है.

‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आए हैं. फिल्म के आखिर में एक छोटे से सीन में सलमान खान को भी दिखाया गया है. वहीं मल्टीस्टारर होने का इस फिल्म को भरपूर फायदा मिलता दिख रहा है.

‘सिंघम अगेन’ की अनुमानित कमाई

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन इस फिल्म ने अनुमानित 42.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये रिपोर्ट शुक्रवार रात 9 बज तक का है. यानी ये फाइनल आंकड़े नहीं है. ऐसे में शनिवार सुबह जब सटीक आंकड़े सामने आएंगे तो उसमें थोड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.

‘सिंघम’ के पिछले दोनों पार्ट की पहले दिन की कमाई

‘सिंघम फ्रेंचाइजी’ की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. पहले पार्ट ने उस समय ओपनिंग डे पर 8.94 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं साल 2014 में मेकर्स ‘सिंघम रिटर्न्स’ के नाम से इसका दूसरा पार्ट लेकर आए थे. उसे भी खूब पसंद किया गया था. पहले दिन इस फिल्म ने 31.68 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे. वहीं सामने आए अनुमानित आंकड़े के हिसाब से देखें तो ‘सिंघम अगेन’ दोनों फिल्मों से आगे निकल चुकी है.

‘सिंघम अगेन’ का पहला दिन तो शानदार रहा. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस फिल्म का कैसा जलवा देखने को मिलता है. इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी लगी हुई है. वो भी 1 नवंबर को ही रिलीज हुई है और उसका भी क्रेज देखने को मिल रहा है.


Source link

Back to top button