खबर फिली – Bigg Boss 18: क्यों सलमान खान को रवि किशन ने किया रिप्लेस? जाने वीकेंड का वार कैंसिल होने की वजह – #iNA @INA
बिग बॉस 18 का ‘वीकेंड का वार’ अब कैंसिल हो गया है. हर हफ्ते शनिवार और रविवार को आने वाले सलमान खान अब से ‘वीकेंड का वार’ की जगह ‘शुक्रवार का वार’ करेंगे. यानी सलमान खान शनिवार और रविवार नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को बिग बॉस होस्ट करते हुए नजर आएंगे. रविवार को सलमान की जगह भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन बिग बॉस को होस्ट करने वाले हैं. बिग बॉस 18 में कलर्स टीवी ने रवि किशन के साथ ‘दैया रे दैया विद रवि भैया’ नाम से नया सेगमेंट शुरू किया है. इस सेगमेंट ने सलमान खान के रविवार को होने वाले ‘वीकेंड का वार’ को रिप्लेस किया है.
अब सवाल ये है कि सलमान के शेड्यूल में कलर्स टीवी की तरफ से इतना बड़ा बदलाव क्यों किया गया? दरअसल जब भी सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करने आते हैं तब शो की टीआरपी तुरंत बढ़ जाती है. लेकिन ये टीआरपी सिर्फ शनिवार और रविवार तक ही सीमित रहती है. बिग बॉस 18 में शामिल हुए कंटेस्टेंट ‘वीकेंड का वार’ में मिलने वाली टीआरपी आगे बरकरार नहीं रख पा रहे हैं और यही वजह है कि सलमान खान का इस्तेमाल करते हुए मेकर्स वीकेंड की तरह वीक डेज पर भी टीआरपी नंबर बढ़ाना चाहते हैं.
Rajat ne di sabke saamne Vivian ko dhamki, kya iska muh tod jawaab denge Vivian?
Dekhiye हाय-दईया with Ravi bhaiyya-गर्दा उड़ा देंगे #BiggBoss18 mein, Aaj raat baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret pic.twitter.com/MvYEEsVXem
— ColorsTV (@ColorsTV) November 3, 2024
जानें बदलाव की वजह
दरअसल सलमान खान का ‘वीकेंड का वार’ कलर्स टीवी पर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे से शुरू होता था और बिग बॉस का एपिसोड सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे से ऑन एयर होता है. अब 9.30 बजे सलमान खान के लिए टीवी देखने वाली ऑडियंस को 10 बजे के टाइम स्लॉट पर शिफ्ट करने के लिए सलमान अब शुक्रवार को ‘फ्राइडे का वार’ यानी ‘शुक्रवार का वार’ होस्ट करेंगे. शुक्रवार के दिन मिलने वाली टीआरपी अगर हफ्ते के बाकी 4 दिनों की टीआरपी बैलेंस कर पाती है तो इससे ओवरऑल शो की रेटिंग बढ़ जाएगी और इसलिए टीआरपी के इस ‘टाइगर’ को रविवार की जगह शुक्रवार को बिग बॉस होस्ट करना पड़ रहा है.
शो के साथ जुड़ गए रवि किशन
ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान और कलर्स टीवी बिग बॉस के साथ नया एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. इससे पहले भी बिग बॉस 17 में ये एक्सपेरिमेंट किया गया था. इस एक्सपेरिमेंट के तहत शेखर सुमन ने बिग बॉस का संडे सेगमेंट होस्ट किया था. अब रवि किशन बिग बॉस 18 में देसी तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं. अब जिस तरह से ‘वीकेंड का वार’ की रेटिंग में सलमान ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया था ठीक उसी तरह से क्या दबंग खान शुक्रवार के दिन ऑन एयर आकर कंटेस्टेंट का फैलाया हुआ रायता समेटते हुए अच्छी रेटिंग ला पाते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
Source link