खबर फिली – Bigg Boss 18: राशन को लेकर घर में छिड़ी महाभारत! घरवालों के खिलाफ खड़े हुए विवियन डीसेना – #iNA @INA

बिग बॉस के कितने भी सीजन आ जाए, लेकिन राशन के पीछे बवाल होना तय होता है. बिग बॉस 18 में भी रोजाना खूब झगड़े हो रहे हैं. शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई है. वहीं विवियन डीसेना अपने दोस्तों के साथ मिलकर अब पूरे घर से लड़ने के लिए हमेशा खड़े नजर आने लगे हैं. बिग बॉस 18 के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस ने सभी को राशन के लिए आपसी सहमति का एक टास्क दिया है.

अब कोई टास्क बिना तमाशे के हो जाए, तो फिर बिग बॉस के घर का मतलब ही क्या रह जाएगा. बिग बॉस सभी घरवालों से कहते हैं कि आप सभी आपसी सहमति से 50 आइटम चुन लें. लिस्ट तैयार होने के बाद विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा कॉफी के पीछे बवाल करते हैं. इसी बीच बिग बॉस भी दोनों को टोकते हुए नजर आ रहे हैं. शो का ये प्रोमो काफी वायरल हो रहा है.

राशन के लिए घर में हुआ तमाशा

दरअसल प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस की आवाज के साथ होती है. बिग बॉस कहते हैं, “आज बिग बॉस के घर में राशन की शॉपिंग होगी. आपके सामने जो आपको लिस्ट दिखाई दे रही है, वो है आपका इस हफ्ते का सारा का सारा वीकली राशन. मगर आपको ये सब नहीं मिलेगा. क्योंकि दुनिया का तो असूल ही है सबको सबकुछ नहीं मिलता. इस लिस्ट में से यानी पूरे वीकली राशन में आपको मिलेंगे सिर्फ और सिर्फ 50 आइटम्स. इसके आगे बिग बॉस एक शर्त भी रखते हैं और कहते हैं कि एक भी रूल टूटना नहीं चाहिए.”

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अविनाश को बिग बॉस ने लगाई फटकार

इसके बाद सभी घरवाले आपस में राशन डिसाइड करने लगते हैं. डिस्कशन के बीच अविनाश कहते हैं कि जान पूछकर रूल तोड़ दूंगा पहले आप लोग भी बोलो की चाय और कॉफी दें, अगर चाय और कॉफी मिलती है तो ठीक है. इस पर बिग बॉस अविनाश को टोकते हैं और कहते हैं कि अविनाश कॉफी लिस्ट में है क्या? अविनाश कहते हैं कि नहीं कॉफी लिस्ट में नहीं है. बिग बॉस कहते हैं तो फिर कहां से मांग रहे हैं आप. इसपर अविनाश कहते हैं कि मेरे लिए वो बहुत जरूरी आइटम है.

अविनाश को बीच में टोकते हुए बिग बॉस कहते हैं कि क्यों रिक्वेस्ट कर रहे हैं और किसके लिए कर रहे हैं. किस मुंह से रिक्वेस्ट कर रहे हैं आप. बिग बॉस कॉपी के बदले 5 आइटम घटाने की बात करते हैं. विवियन इसके लिए हामी भर देते हैं और घरवालों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं.


Source link

Back to top button