बंधी में डूब रही छोटी बहन को बचाने गई बड़ी बहन की डूबने से हुई मौत , घर से 200 मीटर दूर बंधी में डूबने से 11 वर्षीय किशोरी की हुई मौत।

(दुद्धी सोनभद )कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झारोकला मटियारी पहरी टोला के पास बने एक छोटे से बंधे में दोपहर 3:00 बजे गांव के बच्चों के साथ बंधी में नहाने गई। छोटी बहन अंजलि नहाते वक्त गहरे पानी में चली गई और वह डूबने लगी, जिसे देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया, शोरगुल की आवाज सुन अंजलि की बड़ी बहन गुंजा 11 वर्ष पुत्री विजय कुमार गौड़ दौड़ते हुए आई और बंधी में कूद कर, किसी तरह से अपनी छोटी बहन की जान बचाकर उसे बंधी से बाहर फेकते हुऐ बंधी मे डूबने लगी ,बड़ी बहन को डूबता देख छोटी बहन भी चीखने चिल्लाने लगी, जिससे ग्रामीण बंधी पर इकट्ठा हो गए और बड़ी मशक्कत कर गुंजा को खोजकर पानी से बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ वरुणानिधि ने उसे देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया ।
गुंजा की मौत की बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका की मां ने विलाप करते हुए बताया कि मेरे पति बाहर काम करने गए हैं । मैं प्रतिदिन की भांति सब्जी बेचने गई थी,मेरी छोटी बेटी अंजलि 9 वर्ष गांव के अन्य बच्चों के साथ बंधी में नहाने गई थी ,जो डूबने लगी जिसको बचाने के लिए मेरी बड़ी बेटी बंधी में कूद गई और उसने छोटी बहन की जान बचा लिया, लेकिन खुद की जान उसने गवा दिया । वही अस्पताल मे बच्ची की मौत होने के बाद मेमो से दुद्धी कोतवाली को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी मे भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गए।

Back to top button