Political – पहली बार पिता के बिना… वोटिंग के दिन जीशान ने ऐसे किया पिता बाबा सिद्दीकी को याद- #INA
पिता के साथ जीशान सिद्दीकी (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग चल रही है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे और बांद्रा ईस्ट सीट से उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी वोट डालने पहुंचे. ऐसा पहली बार है जब जीशान अकेले वोट डालने पहुंचे हैं, इसके पहले लगभग हर चुनावों में जीशान अपने पिता बाबा सिद्दीकी के साथ वोट डालने पहुंचते थे, लेकिन चुनाव से ऐन वक्त पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. वोट डालने से पहले जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मैं पहली बार अपने पिता के बिना वोट डालने आया हूं.
जीशान सिद्दीकी कहते हैं, मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) अब नहीं रहे. यह अलग बात है, लेकिन यह करना होगा. मुझे पता है कि मेरे पिता मेरे साथ हैं. मैंने अपना दिन सुबह कब्रिस्तान जाकर शुरू किया, मुझे लगता है कि सभी को मतदान करना चाहिए. लोकतंंत्र के इस पर्व में सबको हिस्सा लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Zeeshan Siddiqui says, “For the first time, I have come alone to vote. My father (Baba Siddiqui) is no more. This is different but this will have to be done. I know that my father is with me. I started my day by visiting the graveyard in the morning…I think everyone pic.twitter.com/ywWNFg0pYQ
— ANI (@ANI) November 20, 2024
वांद्रे ईस्ट पर इनके बीच मुकाबला
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और सियासी पार्टियां एक-एक सीट जीतने पर अपना पूरा जोर लगा रही हैं. इन्हीं 288 सीटों में वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट भी शामिल है जो महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में स्थित एक महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र है. वांद्रे, इस सीट को बांद्रा के नाम से भी जाना जाता है. इस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के जीशान ज़ियाउद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना के विश्वनाथ पांडुरंग महादेवेश्वर को 5790 वोटों के मार्जिन से हराया था.
हालांकि जीशान पिता की मौत के बाद एनसीपी में शामिल हो चुके हैं.इस बार वे एनसीपी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला एनसीपी के जीशान सिद्दीकी, मनसे की तृप्ति बाला सावंत, शिवसेना यूबीटी के वरुण सरदेसाई और शिंदे की शिवसेना के कुणाल सरमलकर के बीच है. ऐसा कहा जा रहा है कि पिता की हत्या के कारण इस चुनाव में जीशान को सहानुभूति वोट भी मिल सकती है.
चुनाव से पहले हुई थी पिता की हत्या
12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली थी. गैंग ने बाबा के मर्डर का कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बताया था. सिद्दीकी परिवार के सलमान खान की फैमिली से गहरे रिश्ते हैं.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link