विश्वविद्यालय की सड़कों व भवनों का निर्माण एनपीसीसी, सीपीडब्लूडी के द्वारा किया गया फिर भी गुणवत्ता चिंताजनक :- माले
डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की सड़क जर्जर, राहगीरों का चलना दूभर :- अमित
अमरदीप नारायण प्रसाद/ पूसा मे भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की छवनिया बड़ (बरगद का पेड़) से बोटैनिकल गार्डन होते हुए प्रखंड मुख्यालय,थाना, अनुमंडलीय अस्पताल, ट्रेनिंग काॅलेज, स्कूल आदि जगह पर जाने की सड़क बारिश में झील में तब्दील हो जाती है। सड़क की जर्जरता ऐसी कि सड़क पर अनगिनत गड्ढे बने हुए हैं। बारिश में गड्ढे में पानी भर जाने के कारण राहगीरों व स्थानीय लोगों का चलना दूभर हो गया है।
उन्होंने आगे कहा है कि विश्वविद्यालय की सड़कों व भवनों का निर्माण एनपीसीसी, सीपीडब्लूडी के द्वारा किया जाता है, लेकिन फिर भी सड़क व भवनों की गुणवत्ता चिंताजनक है। करोड़ों की लागत से बनी विश्वविद्यालय के अस्पताल की दीवारों में दरार आ गई है। इसमें निम्न स्तर के ईंट,सीमेंट,बालू व अन्य सामग्री का उपयोग किया गया। अस्पताल बने 2-3 वर्ष ही हुए हैं और इसकी दीवारों में आई दरार लूट की पोल खोल रही है। विश्वविद्यालय में कई जगहों पर सोलर ट्री लगाया गया लेकिन आज तक उसका उपयोग नहीं हुआ, ये शोभा की वस्तु बनी हुई हैं। उन्होंने कुलपति से जर्जर हो चुकी बोटैनिकल गार्डन की सड़क का जीर्णोद्धार कराने,खराब हो चुके सोलर लाईट को ठीक कराने, सोलर ट्री को उपयोग में लाने,अस्पताल की दीवारों में आई दरार की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।