प्लास्टिक की थैलियां न केवल हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है
अमरदीप नारायण प्रसाद
कागज थैला दिवस
पन्ना पवई शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुर में शिक्षक सतानंद पाठक कागज ठेला दिवस की अवसर पर छात्र छात्राओं को बताया कि
प्लास्टिक की थैलियां न केवल हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है बल्कि वह हमें और हमारे आसपास के सभी जीवो को भी नुकसान पहुंचाती है लेकिन पेपर बैग हमारे पर्यावरण के अनुकूल है।
आइए हम सब मिलकर पेपर बैग को अपनाए प्लास्टिक बैग नहीं पेपर बैग सही है।
आज ‘विश्व कागज थैला दिवस’ पर कागज या कपड़े का थैला का उपयोग करने एवं प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने का संकल्प लें।
पर्यावरण को बचाने में हमारी छोटी-छोटी आदतें बड़ा फर्क ला सकती हैं।
हर वर्ष दुनिया भर में 12 जुलाई को ‘विश्व पेपर बैग डे’ प्लास्टिक प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने और लोगों को प्लास्टिक की जगह ‘पेपर बैग’ के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।