कवि सम्मेलन में बही भक्ति , आध्यात्म व साहित्य की धारा….कवियों की रचनाओं पर मंत्रमुग्ध हो झूमते रहे श्रोता
विद्यापतिनगर। चमथाघाट कल्पवास मेले के मौके पर ब्रह्मलीन साधुसरण जी महाराज खालसा में नवरत्न हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने विधिवत किया। हास्य व्यंग्य के मशहूर कवि व साहित्यकार सीताराम शेरपुरी की अध्यक्षता व नामचीन साहित्यकार प्रो.सत्यसंध भारद्वाज के संचालन में आयोजित इस कवि सम्मेलन में दूर-दूर से आएं कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को खूब लोट पोट किया। कवियों ने अपनी रचनाओं के जरिए कभी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को उजागर किया तो कभी जिंदगी की सच्चाई की प्रस्तुति से श्रोताओं का दिल बाग बाग कर दिया। वीर रस,हास्य,व्यंग्य,ओज और श्रृंगार के जाने माने कवियों ने अपने अपने ढंग,अंदाज और विभिन्न विधाओं में ऐसी काव्य सरिता बहाई कि श्रोता भक्ति आध्यात्म और साहित्य की रस धारा में डुबकी लगाने को लेकर विवश हो गए।
मधुबनी से आईं वाह भाई वाह फेम की चर्चित कवयित्री रंजना लता ने अपनी रचना ‘ धर्म कभी मिटता नहीं,होती सच की जीत’ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हास्य-व्यंग्य के मशहूर कवि मिन्टू कुमार झा ने अपनी वीर रस की कविता की प्रस्तुति ‘ जो खून बहा हो गद्दारी में,वो रक्त नहीं हो सकता है,देश में हिंसा करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता’ सुनाकर तालियां बटोरी। नामचीन साहित्यकार व कवि प्रो. सत्यसंध भारद्वाज ने अपनी स्वरचित रचना ‘ कैसे लिखूं प्रेमगीत मैं कामिनी के तरुणाई के,मेंहदी,काजल,कुंकुम,चुड़ी धुन बजती शहनाई के’ की प्रस्तुति से मार्मिक चित्रण किया। वहीं वरीय कवि सीताराम शेरपुरी की कविता ‘ चर्चा है गांव-गांव यारों संसद में कांव-कांव यारों पर खूब ठहाके लगें। कवि श्रीराम राय की कविता ‘ नितिश कहैथ छैथ हम्मर सरकार सुशासन के सरकार है’ सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।समस्तीपुर से आएं युवा कवि शिवकुमार सिंह ने कहा ‘ हुआ जन्म गरीबी में मेरा,और उस पर न अंकुश मेरा था,और जीरो से हीरो बना दिया मैं भी गरीब का बेटा था। रोसड़ा से आएं वाचस्पति सौरभ रेणु की कविता पार्वतीपते उमामहेश्वर भूतगणादिक रासरते सुनाकर श्रोताओं को मोह लिया। सत्यजीत सोनू ने भी अपनी कविता के माध्यम से लोगों को खूब गुदगुदाया। मौके पर चमथा दो के मुखिया राकेश कुमार राय उर्फ बच्चा बाबू,एमके झा,सत्यनारायण दास महाराज,ननकी बाबा,रुपेश कुमार,श्रवन राय,उपेन्द्र राय, रामाज्ञा राय,मधुसुदन राय, विजय कुमार,शशि कुमार भूषण, यशवंत राय,सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन मिंटू कुमार झा ने किया।