नाबार्ड संपोषित औसेफा गोटरी किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के सहयोग से विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

समस्तीपुर। कल्याणपुर प्रखंड के सिमरिया भिन्डी पंचायत भवन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन तथा नाबार्ड संपोषित औसेफा गोटरी किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के सहयोग से विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पैनल अधिवक्ता जय राम कुमार, पीएलभी चंद्र भूषण चौधरी, औसेफा निदेशक देव कुमार, मुखिया सामन्त कुमार झा एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अधिवक्ता जय राम कुमार ने कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी वाद जैसे संपत्ति अधिग्रहण, वित्तीय विवाद, पारिवारिक विवाद आदि का सुलहनामा या मध्यस्थता कर प्रभावी ढंग से निपटाया जाता है।

पीएलभी चंद्र भूषण चौधरी ने कानूनी अधिकार पर जानकारी देते हुए कहा कि डीएलएसए द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए नि:शुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करायी जाती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए औसेफा निदेशक देव कुमार ने किसान उत्पादक संगठन के उद्देश्य एवं लाभ के बारे में जानकारी दी तथा बकरी पालकों किसानों को नि:शुल्क दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कराने का आश्वासन दिया। औसेफा गोटरी एफपीओ के प्रबंध निदेशक सोनी कुमारी ने किसानों की आय बढ़ाने पर प्रकाश डालते हुए अत्याधिक शेयर धारक बनने पर बल दी। इस अवसर पर मुखिया सामन्त कुमार झा, सरपंच अशोक कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के उत्थान के लिए बनाए गए एफपीओ के सुदृढ़ीकरण में पूर्ण रुपेन सहयोग करेंगे। इस अवसर कार्यक्रम में एफपीओ के ग्यारह शेयर धारक सदस्यों को सम्मानित किया गया। मौके पर औसेफा के परियोजना प्रबंधक प्रेरणा कुमारी, उपसरपंच राधे श्याम साह, एफपीओ के निदेशक नगीना कुमारी, मीना कुमारी, सीईओ कौशल कुमार, न्याय सचिव दिनेश्वर साह, चन्द्रकला देवी, गीता देवी, रामपरी देवी, ममता देवी, रमेश कुमार, कमोद कुमार यादव के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Back to top button