पन्ना में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि मनाई!
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
पन्ना ,पवई, शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए छात्र.छात्राओं को बताया कि महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद्, मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण करते हैं।
“मदन मोहन मालवीय जी का जीवन और कार्य हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करके समाज को एक नई दिशा दी। उनके निस्वार्थ सेवा और समर्पण के लिए हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं।”
आइए, हम सब मिलकर उनके आदर्शों का अनुसरण करें और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों को अपने जीवन में अपनाए । आज के कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे, शिक्षक सतानंद पाठक ,सिद्धार्थ सागर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।