डीसीएलआर द्वारा पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवाना अनुचित, मुकदमा वापस हो अन्यथा आंदोलन- माले……चौथा खंभा के प्रहरी पर हमला बर्दाश्त नहीं- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर: पत्रकार सुदर्शन चौधरी व अन्य पर डीसीएलआर द्वारा मुकदमा दर्ज करवाना निंदनीय करवाई के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता पर हमला है, डीसीएलआर मुकदमा वापस ले अन्यथा भाकपा माले न्याय पसंद नागरिकों को साथ लेकर तानाशाह अधिकारी के खिलाफ आंदोलन चलाने को विवश होगी।

उक्त बातें भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। उन्होंने कहा कि दलसिंहसराय भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय का पत्रकार द्वारा जो खबर चलाया गया है, उसके अनुसार अधिकारिक भ्रष्टाचार एवं लापरवाही प्रतीत होता है। यह जनहित का खबर है। इससे बचने को अधिकारी द्वारा पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवाना निंदनीय कारवाई है। ऐसी कारवाई का भाकपा माले विरोध करती है, दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग करती है अन्यथा अधिकारी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा जो अधिकारी को यहां से स्थांतरित होने तक जारी रहेगा।

Back to top button