सोनभद्र की मारकुंडी घाटी में पहाड़ गिराने से वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे बंद, घंटों बाद आवागमन हो सका बहाल

सोनभद्र रिपोर्ट रवि सिंह

शनिवार सुबह सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में अचानक हुए भूस्खलन ने वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे को पूरी तरह बाधित कर दिया। पहाड़ी का मलवा स्टेट हाईवे पर आ गिरा, जिससे सुबह 5 बजे के बाद इस प्रमुख मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। इस घटना के बाद पुराने रास्ते से ही वाहनों का आवागमन हो सका, लेकिन नए मार्ग पर पूरी तरह से यातायात बंद रहा।

चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में यह भूस्खलन लगातार रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण हुआ। वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर चोपन से रॉबर्ट्सगंज जाने वाले मार्ग के बीच में पड़ने वाली मारकुंडी पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

तत्काल राहत कार्य शुरू

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे और मलवा हटाने के प्रयास में जुट गए। तीन जेसीबी मशीनों की मदद से कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे से मलवा हटाया जा सका और यातायात को बहाल किया गया।

पुराने रास्ते से हुआ आवागमन

वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे मारकुंडी पहाड़ी से होकर गुजरता है, जिसमें जाने और आने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। बारिश के कारण चोपन से रॉबर्ट्सगंज आने वाला मार्ग बाधित हो गया, जिससे वाहनों का जाम लग गया। मौके पर पहुंची चोपन और रॉबर्ट्सगंज थाने की पुलिस ने पुराने रास्ते से वाहनों का आवागमन कराकर जाम को हटवाया।

टोल प्लाजा कंपनी ने भी तेजी से काम करते हुए घंटों की मशक्कत के बाद मार्ग को पूरी तरह से चालू कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मारकुंडी घाटी क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Back to top button