हाई स्कूल जयनगर के खेल मैदान और विद्यालय को बचाने के लिए छात्र-नौजवानों आगे आना होगा:माले!
खजौली विधानसभा के भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद के लिए लुट का केंद्र बन चुका है हाई स्कूल जयनगर.....छात्र व विद्यालय कोष की राशियों का हो रहा है दुरूपयोग व खेलकूद मध्य कि राशियों से कराया जा रहा है अनावश्यक निर्माण कार्य।- भूषण सिंह
किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के नियत से हाई स्कूल के भूमि छोड़ कर किया गया है चाहरदीवारियों का निर्माण, विद्यालय कोष की राशियों का दुरुपयोग कराने में विधायक व प्रधानाध्यापक का है अहम भूमिका।
जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के अंतर्गत नगर पंचायत जयनगर के वार्ड नंबर 10 में +2 हाईस्कूल के खेल मैदान में हल्का वर्षा होते ही जलमग्न हो जाती है जिसके कारण कई दिनों तक क्रिकेट- फुटबाल तथा अन्य प्रकार के खेल खेलने वाले छात्र-नौजवानों को खेल-कुद से बंचित होना पड़ता है। अनुमंडल मुख्यालय के छात्रों व नौजवानों के लिए मात्र यह एक मैदान भाजपा के विधायक सह विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अरुण शंकर प्रसाद के छात्र-नौजवान व खेलाड़ी विरोधी नीतियों के कारण आज बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है।
ज्ञात हो कि खेल मैदान को व्यवस्थित करने के बदले खजौली विधानसभा के भाजपा विधायक सह विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष होने के कारण अपने सहयोगियों को फायदा पहुंचाने के नियत से हाईस्कूल के भूमि की कागजात के मुताबिक बिना भूमि नापी ही हाईस्कूल की भूमि छोड़ कर चाहरदीवारी निर्माण कराने तथा अनावश्यक विद्यालय व छात्र कोष की राशियों से खेल मैदान में चाहरदीवारी व नाला – शौचालय तथा चापाकल निर्माण कराने तथा अन्य क्षेत्रों में कागजी खानापूर्ति कर अवैध निकासी किया गया है। जबकि वर्षों पूर्व स्टेडियम हॉल, विद्यालय भवन सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यो को पूर्ण निर्माण करवाने में विफल देखा जा रहा है। भाकपा-माले विधायक के इस छात्र-नौजवान व खेलाड़ी विरोधी नीतियों का तीब्र निंदा करती है और जिलाधिकारी मधुबनी से जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करती है। जल्द ही छात्र नौजवान और खेलाड़ियों को संगठित कर विद्यालय और खेत मैदान बचाने के लिए पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।
भूषण सिंह
प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर!
(रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद)