विकास हो या विनाश राजनीति की भूमिका अहम है : विभागाध्यक्ष प्रो मुनेश्वर यादव!

अमरदीप नारायण प्रसाद

 

विकास हो या विनाश राजनीति की भूमिका अहम है : विभागाध्यक्ष प्रो मुनेश्वर यादव!

राजनीति विज्ञान का दायरा लोकल से ग्लोबल हो गया है: प्रो. पूनम!

स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय विभाग में करियर काउंसलिंग को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जे डी विमेंस कॉलेज पटना, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पूनम कुमारी ने कहा कि ” राजनीति विज्ञान का दायरा लोकल से ग्लोबल हो गया है। आज के समय में युवाओं का संख्या ज्यादा है, कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद लाखों छात्र स्नाकोत्तर में दाखिला लेते हैं लेकिन करियर को लेकर संशंकित रहते है, लेकिन राजनीति विज्ञान एक ऐसे विषय के के रूप में उभर कर सामने आया है जिसमें शिक्षक और प्रोफेसर की नौकरी पारंपरिक क्षेत्र में आते है। लेकिन आज उभरते हुए क्षेत्र में पत्रकारिता, मास मीडिया , कंटेंट एनालिसिस, सोशल मीडिया प्रबंधक, यूट्यूबर इनफ्लुंसर आदि के पास लाखों उपयोगकर्ता के कारण आज के समय में उनकी आमदनी लाखों में हैं।इसके साथ ही साथ में लीगल एडवाइजर ,ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट और लोकल मुद्दे के ऊपर विस्तृत व्याख्या के साथ और साथ ही पब्लिक ओपिनियन विस्तृत तथ्य प्रस्तुत करके आप प्रसिद्ध हो सकते हैं। इसके बाद लेजिसलेटिव असिस्टेंट के रूप में एमपी और एमएलए के पॉलिसी मेकिंग में मदद कर सकते हैं ।अभी ई पैक इंक्लूसिव डिजाइन, डिजाइन बॉक्स 2024 इलेक्शन में इमेज बिल्डिंग के रूप में काफी काम किया। परिवर्तन एनजीओ से अरविंद केजरीवाल जैसे नेता उभरकर सामने आए।

इसके बाद पूर्व विभागाध्यक्ष महोदय रामदेव रॉय सर वर्तमान में विभागाध्यक्ष के बारे में अंग्रेजी विषय से राजनीति विज्ञान में आने का अनुभव साझा किया साथ में सुखद समय देखने को जो मिल रहा है और विभाग व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रहा है और विभाग के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

इसके बाद विभागाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सुबह उठने के बाद से रात में सोते समय तक टीवी पर राजनीति की धारा चलती रहती है आप नोटा दबाओ या वोट दो राजनीति की धारा से बच नहीं सकते । राजनीति से कोई भी फील्ड अछूता नहीं है युद्ध रोकना हो या शांति के लिए राजनीति विज्ञान के शरण में जाना होगा इसलिए राजनीति विज्ञान सबसे महत्वपूर्ण है इस पर अपना पकड़ बनाए ।

इस कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक डॉ मुकुल बिहारी वर्मा, रघुवीर कुमार रंजन , नीतू कुमारी साथ में शोध छात्र राम कृपाल अमर,स्वाति कुमारी , अक्षय कुमार झा, रिकी कुमार ,सुमन मंडल प्रदीप कुमार आदि सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Back to top button