बीआरडी कॉलेज बी.कॉम फाइनल वर्ष की छात्रा प्रिया गौतम सांकेतिक रूप से बनी एक दिन की दुद्धी कस्बा चौकी प्रभारी

बीआरडी कॉलेज बी.कॉम फाइनल वर्ष की छात्रा प्रिया गौतम सांकेतिक रूप से बनी एक दिन की दुद्धी कस्बा चौकी प्रभारी

सांकेतिक रूप में नियुक्त कस्बा चौकी प्रभारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं-

शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश-

(दुद्धी सोनभद्र) दुद्धी कस्बा स्थित पुरानी कोतवाली परिसर में आज गुरुवार को एक बीकॉम फाइनल वर्ष की मेधावी छात्रा को एक दिन का कस्बा प्रभारी नियुक्त कर थाने में आये महिला ,पुरुष फरियादियों की फरियाद को सुना गया और निस्तारण किया गया, आपको बताते चले की शासन के मंशा अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्ररेणा व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु उनमे जागरूकता लाने के हेतु में आज भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी मे अध्यनरत बी.कॉम अंतिम वर्ष की मेधावी छात्रा *प्रिया गौतम पुत्री श्याम बिहारी* को सांकेतिक रूप से *“एक दिन की दुद्धी कस्बा प्रभारी”* बनाई गयी और कस्बा प्रभारी दुद्धी ने थाने पर अपनी समस्या लेकर आ रहे फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इस मौक सहकारी समिति अध्यक्ष आशीष तिवारी, प्रभारी महेंद्र सिंह कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव कांस्टेबल अशोक कुमार, ग्रामीण रूपनारायण कुशवाहा सहित थाने में आए फरियादी मौजूद रहे।

Back to top button