Sports – बारिश के कारण क्रिकेट मैच नहीं होगा कैंसिल, पहली बार बन रहा है ऐसा स्टेडियम, जानें खासियत #INA
All-Weather Indoor Cricket Stadium: क्रिकेट का खेल दुनियाभर में खेला जाता है. टी-20 लीग्स के आने के बाद से मानो क्रिकेट दोगुना हो गया है. लेकिन, कई बार खराब मौसम के चलते अच्छे-अच्छे मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाते हैं. अभी हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का कई मैच अमेरिका में खेले गए, जिसमें से कई मैच तो बारिश के कारण कैंसिल हो गए. लेकिन, क्रिकेट फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में एक ऑल वेदर स्टेडियम बनने वाला है, जिसमें मौसम बदलने से गेम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस स्टेडियम में क्या-क्या फैसिलिटीज होने वाली हैं…
23 हजार फैंस बैठकर देख सकेंगे मैच
टैक्नॉलोजी के जमाने में कुछ भी असंभव नहीं है. इसी टेक्नोलॉजी का नतीजा है ऑल वेदर इंडोर क्रिकेट स्टेडियम. वैसे तो क्रिकेट एक आउटडोर गेम है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में एक ऐसा स्टेडियम बनने जा रहा है, जिसपर बारिश का कोई असर नहीं होगा और मैच किसी भी परिस्थिति में नहीं रुकेगा. आपको बता दें, इस स्टेडियम का नाम मैक्वारी पॉइंट स्टेडियम होगा. इसमें 23 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी.
इसकी सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इसकी छत पारदर्शी होगी, जिससे मैदान पर रौशनी की कोई कमी नहीं आएगी. इतना ही नहीं छत को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि बॉल ऊपर कभी टकराएगी नहीं. स्टेडियम का डिजाइन तस्मानिया की समुद्री विरासत को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इतना ही नहीं इस नायाब स्टेडियम को बनाने में आदिवासी समुदाय के सदस्यों के सुझावों को भी लिया गया है.
View this post on Instagram
स्टेडियम सुविधाओं से होगा लैस
मैक्वारी पॉइंट स्टेडियम में फैंस के लिए कई सुख-सुविधाएं होंगी. 1500 लोगों का फंक्शन रूम, जिससे माउंट वेलिंगटन का खूबसूरत नजारा दिखेगा. इसके अलावा, स्टेडियम में कॉन्सर्ट और दूसरे कार्यक्रम भी हो सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्टेडियम 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा और फिर क्रिकेट फैंस इस ऐतिहासिक स्टेडियम में बैठकर बड़े-बड़े मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे. स्पोर्ट्स एंड इवेंट मिनिस्टर निक स्ट्रीट ने इस ऐतिहासिक स्टेडियम को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ये स्टेडियम हमारे लिए और भी कई नए रास्ते खोल सकता है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 MEGA AUCTION: दिल्ली कैपिटल्स इन 4 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन, एक विदेशी नाम शामिल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/cricket/world-first-all-weather-indoor-cricket-stadium-being-made-in-australia-name-is-macquarie-point-stadium-481122.html