Sports – IND vs BAN: पंत-गिल की वापसी, श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेगा मौका? बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 #INA

Team India Playing XI vs Bangladesh: भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का आगाज होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला चेन्नई में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग11 कैसी हो सकती है.  

बुमराह को मिल सकता है रेस्ट, शमी की वापसी मुश्किल

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है. वहीं मोहम्मद शमी का भी खेलना तय नहीं है, क्योंकि वो दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और अभी रिहैब कर रहे हैं. शमी को पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी होगी, इसके बाद ही वह भारतीय टीम में लौट पाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि शमी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

रोहित और यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं. इसके बाद नंबर-3 पर शुभमन गिल को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है. जबकि नंबर-4 पर विराट कोहली का खेलना तय है. 

मिडिल ऑर्डर सरफराज खान को खेलने का मौका मिल सकता है. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं ऋषभ पंत की लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी तय माना जा रहा है. 

रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की तिकड़ी स्पिन डिपार्टमेंट संभालते नजर आएंगे. यह तीनों स्टार खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाल मचाते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के साथ युवा आकाश दीप एक्शन में दिख सकते हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप. 

यह भी पढ़ें:  Viral Video: अपनी विरोधी टीम का प्लान जानके लिए उनके बीच में घुस गए ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो

यह भी पढ़ें:  कोहली से लेकर धोनी तक… ये 5 भारतीय दिग्गज करा चुके हैं हेयर ट्रांसप्लांट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/ind-vs-ban-rishabh-pant-returns-shreyas-iyer-will-remain-out-team-india-playing-11-will-be-like-this-against-bangladesh-test-7050495

Back to top button