Sports – IND vs NZ: पुणे टेस्ट से कटा केएल राहुल का पत्ता, रोहित और गंभीर ने इन दो दिग्गजों को भी निकाला #INA
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच शुरु हो चुका है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. भारतीय टीम को बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस वजह से पुणे टेस्ट की टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव किया गया है.
तीन खिलाड़ियों पर गिरी गाज
पुणे टेस्ट की टीम इंडिया प्लेइंग XI से केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है. केएल और सिराज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं जबकि कुलदीप यादव का भी पहले टेस्ट में प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा था. केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य और 12 का स्कोर बना सके थे तो मोहम्मद सिराज को पहली पारी में सिर्फ 2 विकेट मिले थे. दूसरी पारी में वे टीम को सफलता दिलाने में असफल रहे थे. वहीं कुलदीप यादव भी पहली पारी में ही 3 विकेट ले सके थे. दूसरी पारी में उन्हें भी विकेट नहीं मिल सका था.
इन 3 खिलाड़ियों को मौका
केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग XI में शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को जगह दी गई है. शुभमन पिछले टेस्ट में इंजरी की वजह से नहीं खेले थे. सुंदर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया था. वे गेंदबाजी में भी सक्षम हैं. उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में स्कवॉड में जोड़ा गया था. वहीं आकाशदीप को सिराज की जगह मौका दिया गया है.
टीम इंडिया प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के
ये भी पढे़ं- IPL 2025: क्रिस गेल का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है RCB, जिसके नाम से थरथर कांपते हैं गेंदबाज उस बल्लेबाज पर है टीम की नजर
ये भी पढ़ें- Sikandar Raza: सिकंदर रजा नहीं T20I का सबसे तेज शतक है इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम
ये भी पढ़ें- IND vs OMAN: भारत ने एशिया कप में ओमान को 6 विकेट से हराया, अब सेमीफाइनल में इस टीम से होगी भिड़ंत
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/kl-rahul-mohammed-siraj-and-kuldeep-yadav-out-of-pune-test-ind-vs-nz-7350939