Sports – IND vs NZ: पुणे टेस्ट में मिली हार, तो क्या WTC फाइनल में पहुंच सकेगी टीम इंडिया? #INA

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच जीतकर कीवी टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की और अब पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत काफी पिछड़ चुका है. माना जा रहा है कि 12 साल बाद अब घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज का विजयरथ रुक सकता है, क्योंकि पुणे की टर्निंग पिच पर 300 प्लस स्कोर को चेज करना मुश्किल होगा. तो सवाल उठता है कि क्या इस सीरीज को हारने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी बादशाहत बरकरार रख पाएगी? क्या उसके लिए फाइनल में पहुंचना आसान होगा?

भारत की बादशाहत रहेगी बरकरार

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम सेशन दर सेशन रन बनाते हुए बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर ये मैच धीरे-धीरे टीम इंडिया के हाथ से फिसल रहा है. मगर, अब यदि आपके मन में सवाल आ रहा है कि क्या ये पुणे टेस्ट हारने पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजीशन खो बैठेगी.

तो इसका जवाब है ना…असल में, WTC पॉइंट्स टेबल में भारत के पास 68.06%अंक है. लेकिन, यदि भारतीय टीम ये टेस्ट मैच हारती भी है तो उनके खाते में 62.82%अंक रह जाएंगे. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 62.50 प्रतिशत अंक हैं. हां, दोनों के बीच का अंतर घटकर कम हो जाएगा, लेकिन फिर भी टीम इंडिया ही नंबर-1 पर बरकरार रहेगी. 

फाइनल में पहुंचना होगा मुश्किल?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में फिलहाल टीम इंडिया नंबर-1 पर है. अब यदि भारत पुणे टेस्ट में हार जाता है, तो उसे अपने बचे हुए 6 टेस्ट मैचों में से 4 मैच जीतने होंगे. पुणे टेस्ट के बाद भारत को एक टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर बाकी के 5 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंगारुओं के खिलाफ खेलने हैं.

भारत को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतना होगा साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराना होगा. यदि भारत ऐसा नहीं कर पाता, तो उसके लिए फाइन में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.

पुणे में भारत की हालत है खराब 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट मैच में मेजबानों की हालत खराब है. कीवी टीम सेशन दर सेशन अपनी बढ़त को मजबूत कर रही है. (खबर लिखे जाने तक) न्यूजीलैंड की टीम 344 की लीड ले चुकी है. ऐसे में भारत के लिए टर्निंग पिच पर इस लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 12 साल बाद घर पर शर्मिंदा होगी टीम इंडिया, लगेगा विजयरथ पर विराम


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/cricket/if-team-india-will-loss-ind-vs-nz-pune-test-against-new-zealand-then-india-will-reach-or-not-in-wtc-final-7363270

Back to top button