Sports – Mahakumbh 2025: अगर आप भी 2025 के महाकुंभ में जा रहे हैं, तो प्रयागराज के इन जगहों पर जाना न भूलें #INA
Mahakumbh 2025: हिंदू धर्म के लोगों के लिए प्रयागराज आस्था का केंद्र है. साल 2013 के बाद एक बार फिर 12 साल के बाद 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. यहां पर त्रिवेणी संगम है, यानी गंगा-यमुना और सरस्वती नदियां यहां आकर एक हो जाती हैं. यहां भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. इस बार भी महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु के शामिल होने की संभावना है. अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाने को लेकर असमंजस में हैं तो जानिए संगम में प्रवेश करते ही आप किन जगहों पर घूम सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे.
बड़े हनुमान जी मंदिर
हनुमान बड़े जी का मंदिर प्रयागराज के गंगा-यमुना के किनारे बना हुआ है, जिसका नाम दूर-दूर तक जाना जाता है. यहां हनुमान जी लेटे हुए अवस्था में हैं. संगम में स्नान करने के बाद इस स्थान पर अवश्य जाना चाहिए. इसके अलावा अगर आप आध्यात्मिक मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो मनकामेश्वर मंदिर, नागवासुकि मंदिर, हनुमत निकेतन मंदिर, सजवन महादेव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
इलाहाबाद किला
अगर आप इस बार महाकुंभ जा रहे हैं और कुछ ऐतिहासिक नज़ारे देखना चाहते हैं तो यहां आप इलाहाबाद फोर्ट मेमोरियल जा सकते हैं, जहां तीन बड़ी गैलरी में अशोक स्तंभ, जोधाभाई महल और सरस्वती कूप देखने की जगहें हैं.
तारामंडल
अगर आप महाकुंभ जा रहे हैं, तो प्रयागराज के जवाहर तारामंडल जा सकते हैं. यह जगह उन लोगों के लिए खास है जो ग्रहों और तारों के बारे में दिलचस्पी रहते हैं. अगर आप यहां जाएंगे तो आपको एक अद्भुत अनुभव मिलेगा, जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे.
शिवालय पार्क
अगर आप महाकुंभ 2025 में जाएं तो संगम से कुछ दूरी पर अरैल में शिवालय पार्क जरूर जाएं, जहां यह खास जगह तैयार की गई है. इस पार्क को भारत के चित्र के आकार में बनाया गया है.
ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/travel/mahakumbh-2025-prayagraj-best-tourist-places-destination-7604316