Sports – IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इस विस्फोटक बल्लेबाज पर दांव लगा सकती है RCB, दिनेश कार्तिक को करेगा रिप्लेस #INA

IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कमाल का रहा था. टीम ने प्लेऑफ तक का सफर जरूर तय किया था, लेकिन खिताब जीतने का सपना एक बार फिट टूट गया गया. पिछले सीजन आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने फिनिशर की शानदार भूमिका निभाई थी. हालांकि सीजन में आरसीबी के आखिरी मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर आईपीएल 2025 में आरसीबी का नया विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा? 

ये खिलाड़ी ले सकता है दिनेश कार्तिक की जगह

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज खेली गई, जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया था. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. पहले मैच में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने धमाकेदार पारी खेली. वहीं दूसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने कमाल की शतकीय पारी खेली थी. दूसरे टी20 मैच में जोश इंग्लिस ने महज 49 गेंदों पर 103 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में 70 रनों से अपने नाम कर लिया.

जोश इंग्लिश पर RCB खेल सकती है बड़ा दाव

दिनेश कार्तिक के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है. ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज पर बड़ा दांव लगा सकती है. अगर जोश इंग्लिश आरसीबी में शामिल होते हैं, तो टीम काफी मजबूत हो सकती है, क्योंकि आरसीबी को एक फिनिशर की भी जरूरत है. रिपोर्ट के मुताबिक इस खिलाड़ी पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में आरसीबी दांव खेल सकती है.

यह भी पढ़ें:  Team India: दिलीप ट्रॉफी के इन स्टार प्लेयर्स की टीम इंडिया में होने वाली है एंट्री! 2 इसी साल कर सकते हैं डेब्यू

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: ‘मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करुंगा…’ ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच बातचीत हुई वायरल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/royal-challengers-bengaluru-josh-inglis-likely-replace-dinesh-karthik-ipl-2025-7050763

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science