Tach – आपकी इन 4 गलतियों की वजह से हमेशा के लिए बर्बाद हो सकता है फोन कैमरा, इनमें से दो तो हर लोग करते हैं
फोन के आने से कैमरे का काम ही खत्म हो गया है. मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अब फोन में ही एक से बढ़ कर एक कैमरा दे रही हैं, जिससे कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना आसान होता जा रहा है. फोन का कैमरा ऐसा कमाल का आ रहा है कि कि लोग अब प्रोफेशनल फोटोशूट भी इसी से कर रहे हैं. लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी मामूली गलती कर देते हैं जिससे फोन का कैमरा हमेशा के लिए बर्बाद हो सकता है.
GPS का इस्तेमाल करने के लिए लोग अक्सर बाइक पर फोन को फिक्स कर लेते हैं. लेकिन लोग इस खतरे से अनजान होते हैं कि इससे क्या खतरा हो सकता है. फोन को बाइक या स्कूटर पर लगाने के ट्रैवल करने से फोन कैमरा बर्बाद हो सकता है.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि बाइक चलते हुए बहुत वाइब्रेशन होती जिससे कैमरे पर प्रभाव पड़ सकता है. बाइक पर फोन लगाना है तो स्पेशल माउंटिंग किट का इस्तेमाल करते हैं.
फोन भले ही ज्यादा IP रेटिंग के साथ आता हो, लेकिन अगर आप यही सोचकर फोन को लेकर पानी में स्विमिंग करने लगेंगे तो फोन हमेशा के लिए डैमेज हो सकता है. फोन में घुसने वाला पानी कैमरा लेंस में जा सकता है, जिससे कैमरा हमेशा के लिए खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान
कुछ लोग कॉन्सर्ट या किसी लाइव शो में जाते हैं तो वहां इतनी फोटो क्लिक कर लेते हैं कि उनकी गैलरी भर जाती है. लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि लाइव शो में अगर लेज़र लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है तो फोन से क्लिक करने की गलती न करें. इससे लेंस में खराबी आ सकती है.
बहुत तेज टेम्प्रेचर भी फोन कैमरे के लिए अच्छा साबित नहीं होता है. अगर आप तेज धूप में फोटो क्लिक करते हैं तो कैमरे में खराबी आ सकती है. खासतौर पर अगर आर सूर्य ग्रहण के दौरान फोन कैमरे का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कैमरा लेंस पर असर पड़ सकता है.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 11:15 IST
Source link