Tach – 4 साल रगड़ कर चलाया तो भी हैंग नहीं होगा ये बजट फोन! आज है पहली सेल, मिलती है 8GB RAM, खास बैटरी

टेक्नो स्पार्क गो 1 को पिछले महीने के आखिर में लॉन्च किया गया था, और आज (3 सितंबर) इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे अमेजन पर होगी, और ग्राहकों को यहां से कई तरह के डिस्काउंट मिल सकते हैं. अमेज़न पेज से मिली जानकारी के मुताबिक फोन को ग्राहक 7,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. लॉन्चिंग के समय कंपनी ने फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया था, लेकिन अब साफ हो गया है कि फोन बजट सेगमेंट का है. हालांकि बजट रेंज का होने के बावजूद फोन में कई ऐसी खासियत मिलती हैं, जो कि मिड-रेंज फोन में मिलती हैं.

फीचर्स की बात करें तो टेक्नो स्पार्क गो 1 में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. वहीं ये फोन पंच-होल कटआउट फीचर के साथ आता है, जो कि देखने में काफी प्रीमियम लुक देता है. इस फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस बजट फोन Tecno Spark Go 1 में Unisoc T615 प्रोसेसर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

कैमरे के तौर पर इस बजट फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सर्कुलर शेप कैमरा आइलैंड फीचर भी देखने को मिल जाता है.

दावा है कि फोन 4+ सालों तक हैंग नहीं करेगा.

ग्राहक इस स्मार्टफोन को 6GB+64GB स्टोरेज, 8GB+64GB स्टोरेज, 6GB+128GB स्टोरेज, 8GB+128GB स्टोरेज जैसे वेरिएंट्स में उतारा गया है. वहीं आधी रैम एक्सटेंडेड के रूप में दी गई है.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

ये फोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन के साथ आता है, और खास बात ये है कि कंपनी 4+ सालों के ‘लैग-फ्री’ एक्सपीरिएंस का वादा करती है.

पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाती है, जो कि 15W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है. साथ ही पावर बटन पर डबल टैप करने का फीचर भी फोन में दिया गया है.


Source link

Back to top button