Technology, Good News: बड़े फीचर पर काम कर रहा है गूगल, एंड्रॉयड यूजर्स एक क्लिक में एडिट कर सकेंगे वीडियो — INA
यदि आप भी गूगल फोटोज (Google Photos) इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल अब एक वन टैप वीडियो एडिटिंग फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स सिर्फ एक क्लिक में वीडियो एडिट कर सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक गूगल, Google Photos के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो कि फिलहाल बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि Google Photos में एक नया टूल आने वाला है जिसके बाद यूजर्स सिर्फ एक टैप में वीडियो एडिट कर सकेंगे।
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यूजर के पास किसी वीडियो के एक हिस्से या पूरे वीडियो को भी एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। नए फीचर को नाम Video Presets बताया जा रहा है। सबसे पहले एंड्रॉयड ऑथरिटी ने इस फीचर की जानकारी दी है।
कहा जा रहा है कि नया फीचर Google Photos के एडिट फीचर को रिप्लेस करेगा। नए फीचर के बेसिक कट, स्लो मोशन, जूम और ट्रैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। बेसिक कट फीचर की मदद से यूजर्स किसी वीडियो को ट्रिम कर सकेंगे।