Technology, YouTube Ban: यूट्यूब ने मांगी माफी, एक गलती से प्रभावित हुए थे दुनियाभर के लाखों क्रिएटर्स — INA
YouTube ने अपनी एक बड़ी गलती को लेकर सभी क्रिएटर्स से माफी मांगी है। हाल ही में YouTube को अपने सिस्टम की गलती के कारण चैनलों पर प्रतिबंध लगाने और सब्सक्रिप्शनों को रद्द करने के बाद क्रीएटर्स और सब्सक्राइबर्स से भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। प्लेटफॉर्म ने इसके लिए माफी मांगी है और कहा है कि समस्या को ठीक करने के लिए काम तेजी से हो रहा है।
अचानक से बैन होने लगे थे चैनल
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी हुआ खत्म
समस्या का हुआ समाधान