Technology, X Update: एलन मस्क ने जारी किया ब्लॉक करने का नया फीचर, कुछ लोग हो सकते हैं नाराज — INA
एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) ने नए ब्लॉक फंक्शन को रोल आउट करने कर दिया है। धीरे-धीरे इसका अपडेट रिलीज हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने इस ही इस फीचर को लेकर जानकारी दी थी।
नए अपडेट के बाद किसी को ब्लॉक करने का कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि इस नए फीचर के तहत जिन्हें ब्लॉक किया गया है वे अब भी ब्लॉक करने वाले व्यक्ति का प्रोफाइल, पोस्ट, और उसके फॉलोअर्स तथा फॉलोइंग की सूची देख सकते हैं। प्लेटफॉर्म के कई यूजर्स ने इस बदलाव पर अपनी चिंता व्यक्त की, इसे उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए और कंटेंट चोरी की संभावना को बढ़ावा देने वाला बताया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लॉक फीचर हमेशा एक ही तरह से काम करता था। एक बार किसी को ब्लॉक कर देने पर ब्लॉक किए गए व्यक्ति उस व्यक्ति का प्रोफाइल नहीं देख सकते थे जिसने उन्हें ब्लॉक किया है। इसका मतलब यह भी था कि वे उनके पोस्ट नहीं देख सकते, न ही उनसे इंटरैक्ट कर सकते, उनकी बायो या अन्य जानकारी देख सकते और न ही उन्हें निजी मैसेज भेज सकते थे।
पिछले महीने एक्स ने अपने पारंपरिक ब्लॉक फीचर में बदलाव की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि नए नीति के अनुसार ब्लॉक किए गए व्यक्ति उस व्यक्ति का प्रोफाइल और पोस्ट देख सकेंगे जिसने उन्हें ब्लॉक किया है, लेकिन वे न तो प्रतिक्रिया दे पाएंगे, न रीट्वीट कर पाएंगे और न ही उनके पोस्ट को लाइक कर पाएंगे।
इसके अलावा वे उन्हें डायरेक्ट मैसेज (DM) भी नहीं भेज पाएंगे। पहले की पॉलिसी में फॉलोअर्स या फॉलोइंग सूची का जिक्र नहीं था, लेकिन नए सपोर्ट पेज पर बताया गया है कि ब्लॉक किए गए लोग इन्हें भी देख सकते हैं।