Tach – आ रहा है वीवो का एक और शानदार फोन, टीज़र में दिखा लुक, अगस्त में कंपनी खोलेगी ‘बड़ा राज़’
Vivo T3 Pro को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ खास फीचर्स को टीज़ कर दिया गया है. कंपनी ने फ्लिपकार्ट और वीवो.कॉम पर इस फोन की माइक्रोसाइट्स को लाइव कर दिया है, और लिखा है कि इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलास 20 अगस्त को किया जाएगा. इससे इस बात का तो हिंट मिलता है कि फोन को इस महीने के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाए. टीज़र में फोन के कई स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकता है वीवो का नया फोन…
Vivo T3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और एक पंच होल कटआउट के साथ 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी जाएगी. इससे पहले आए सीरीज़ के मॉडल वीवो T2 प्रो में पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है, और अगर आने वाले फोन में 4500 निट्स मिलते हैं तो ये पिछले फोन के मुकाबले काफी अच्छा परफॉर्म करने वाला मोबाइल होगा.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी
टीज़र से पता चलता है कि ये फोन एक स्नैपड्रैगन चिप से लैस होगा. इसमें Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया जा सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कि इसे AnTuTu बेंचमार्क पर 824,000 से ज्यादा स्कोर प्राप्त हुए हैं.
कैमरे की बात करें तो वीवो ने सिर्फ एक सोनी IMX सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. हालांकि कुछ रिपोर्ट में ऐसा भी सामने आया है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर भी हो सकता है. बताते चलें कि वीवो T2 Pro में पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल मिलता है.
ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह
वैसे तो कहीं कंफर्म नहीं किया गया है कि लेकिन वीवो के आने वाले इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. अफवाह ये है कि फोन सिर्फ 7.4mm मोटा होगा, जिसके बाद ये अपने सेगमेंट का सबसे पतला फोन कहला सकेगा.
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 09:48 IST
Source link