देश – इसके बाद कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे डोनाल्ड ट्रंप, राजनीति को लेकर किया बड़ा ऐलान – #INA

अमेरिका में व्यक्तिगत मतदान की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राजनीतिक भविष्य को लकर बड़ा ऐलान कर दिया है। खबर है ट्रंप का कहना है कि अगर वह इस चुनाव में हार का सामना करते हैं, तो इसके बाद वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बार ट्रंप का सामना मौजूदा उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस से है। जो बाइडेन पहले ही रेस से नाम वापस ले चुके हैं।

रॉयटर्स से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अगर वह 5 नवंबर का चुनाव हारते हैं, तो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान जब ट्रंप से सवाल किया गया कि अगर इस बार वह हारते हैं, तो चौथी बार चुनावी रेस में शामिल होंगे या नहीं। इसपर उन्होंने कहा, ‘नहीं मुझे नहीं लगता। मुझे लगता है कि अब नहीं। मुझे ऐसा होता हुआ नजर नहीं आता। उम्मीद है कि हम सफल होंगे।’

2020 में कर चुके हैं हार का सामना

साल 2020 में ट्रंप को बाइडेन के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में डेमोक्रेट उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया था।

क्या हो रही है एक और बहस की तैयारी

डेमोक्रेट उम्मीदवार हैरिस ने कहा है कि वह ट्रंप से एक बार फिर से बहस करना चाहती हैं। शुक्रवार को एक रैली के दौरान कहा, ‘मैं ट्रंप के साथ एक और बहस की कोशिश कर रही हूं।’ 10 सितंबर को एबीसी न्यूज द्वारा प्रसारित पहली बहस में ट्रंप और हैरिस के बीच टकराव हुआ। बहस देखने वालों के सीएनएन सर्वेक्षण में पाया गया कि 63 प्रतिशत लोगों ने माना कि हैरिस ने ट्रंप से बेहतर प्रदर्शन किया।

अमेरिका में वोटिंग का दौर शुरू

अमेरिका में इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्यक्तिगत रूप से मतदान शुक्रवार को शुरू हो गया। इसी के साथ राजनीतिक उथल-पुथल के दौर के बाद चुनाव दिवस तक छह सप्ताह की दौड़ की शुरुआत हो गई। मिनेसोटा, साउथ डकोटा और वर्जीनिया में मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़े नजर आए। ये वे राज्य हैं जहां सबसे पहले व्यक्तिगत रूप से मतदान की शुरुआत हुई। अक्टूबर के मध्य तक करीब एक दर्जन राज्य और मतदान करेंगे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button