Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के बयान ने बढ़ाई हलचल, क्या हार्दिक से छिन जाएगी मुंबई इंडियंस की भी कप्तानी? #INA
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम की बांग्लादेश के साथ टी 20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरु हो रही है. इस सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेस में सूर्यकुमार यादव ने मैच से संबधित कई बयान दिए लेकिन एक ऐसा बयान भी दिया जिसके बाद ये कयास लगने लगे हैं कि भारतीय टीम के बाद वे अब हार्दिक पांड्या से मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी छिनने वाले हैं.
सूर्या का बयान
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी 20 की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे सूर्या ने IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीटीआई के मुताबित, जब सूर्या से पूछा गया कि क्या वे भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद अगले साल एमआई के कप्तान के रुप में नजर आ सकते हैं. इस पर सूर्या ने कोई स्पष्ट जवाब तो नहीं दिया लेकिन इतना कहा कि, जब रोहित भाई कप्तान थे तो मैं उन्हें कभी कभी सलाह दिया करता था. बाकी आगे देखते हैं आगे क्या होता है. सूर्या की ‘बाकी देखते हैं’ ने इस कयास को जन्म दे दिया है कि शायद वे एमआई के अगले कप्तान हो सकते हैं.
ये भी एक बड़ी वजह
एमआई की एक नीति रही है कि वो उसे ही कप्तान बनाता है जो या तो भारत का कप्तान हो या फिर उसके कप्तान बनने की संभावना हो. हार्दिक को भी इसी संभावना के तहत कप्तानी मिली थी. लेकिन सूर्या ने बतौर टी 20 कप्तान हार्दिक को रिप्लेस कर दिया है. भारत के कप्तान के रुप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज जीती भी है. ऐसे में उन्हें अगले साल अगर एमआई की कप्तानी सौंप दी जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी.
बेहद निराशाजनक रहा हार्दिक प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या जीटी के कप्तान के रुप में 2022, 2023 में काफी सफल रहे थे लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. टीम 14 में सिर्फ 4 मैच जीत आखिरी स्थान पर थी.
ये भी पढ़ें- Team India: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के पिता के साथ धोखाधड़ी, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: हरभजन और अश्विन को गंभीर ने किया हैरान, दुनिया के टॉप ऑफ स्पिनर के रुप में लिया इस खिलाड़ी का नाम
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: लंबे समय बाद पाकिस्तान टीम के लिए आई खुशखबरी, खुशी से झूमे फैंस
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.