देश- AI की मदद से अखनूर में मारे गए 3 आतंकी, सेना ने बताया ऑपरेशन को कैसे दिया अंजाम- #NA
सेना ने अखनूर में मार गिराए 3 आतंकी.
जम्मू के अखनूर में सोमवार को हमला करने वाले 3 आतंकियों का सुरक्षाबलों ने खात्मा कर दिया है. हमले के तुरंत बाद सेना ने ऑपरेशन आसन शुरू किया था. इसमें एनएसजी कमांडो, हेलीकॉप्टर के साथ ही बीएमपी-II लड़ाकू वाहनों को भी उतारा. ये पहली बार था जब आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बीएमपी-II जैसे टैंक उतारे गए. इतना ही नहीं एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की भी मदद ली गई.
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन खत्म होने के बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सेना के मेजर जनरल, समीर श्रीवास्तव ने बताया, ऑपरेशन आसन में हमने मानव रहित वाहन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया. इसके हमें त्वरित और अच्छे परिणाम मिले. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में हमने एक आर्मी डॉग खो दिया.
सेना ने बताया ऑपरेशन में क्यों उतारे गए टैंक
मेजर जनरल ने बताया कि जब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी आतंकवादियों ने डॉग फैंटम पर गोलियां चलाईं. इस हमले में फैंटम ने देश के लिए बदिलान दिया. उसके बलिदान के कारण ही कई लोगों की जान बची. उन्होंने बीएमपी टैंक के इस्तेमाल पर भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने बीएमपी का इस्तेमाल किया क्योंकि वो दुर्गम इलाका था. 30 डिग्री की ढलान और घने जंगल में आतंकवादियों का पता लगाने के बाद वहां पहुंचने के लिए इनका इस्तेमाल किया गया था.
फैंटम के बलिदान को सलाम
आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में सेना के डॉग फैंटम ने शहादत दी है. फैंटम की शहादत पर सेना ने कहा, हम अपने सच्चे नायक, बहादुर डॉग के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. उसके साहस, निष्ठा और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.
Update
We salute the supreme sacrifice of our true hero—a valiant #IndianArmy Dog, #Phantom.
As our troops were closing in on the trapped terrorists, #Phantom drew enemy fire, sustaining fatal injuries. His courage, loyalty, and dedication will never be forgotten.
In the pic.twitter.com/XhTQtFQFJg
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) October 28, 2024
बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के फैंटम को अगस्त 2022 में इस क्षेत्र में तैनात किया गया था. फैंटम कई अहम मिशन का अहम हिस्सा रहा. फैंटम का जन्म मई 2020 में हुआ था. उसको भारतीय सेना के रिमाउंट वेटरनरी कोर केंद्र से भेजा गया था. अखनूर में उसने सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपाए गए विस्फोटकों का पता लगाया था. इससे सैनिकों को घेराबंदी को और मजबूत करने में मदद मिली थी.
ये भी पढ़ें- BMP-2 टैंक की दहाड़, NSG कमांडो का शौर्य फिर 3 आतंकियों का खात्मा पढ़ें ऑपरेशन आसन की Inside Story
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link