लोक आस्था का महापर्व पूरे वैशाली जिला में भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न ।
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार व्यवस्था का करते रहे मॉनिटरिंग....प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था का व्रती और आम जनों ने की तारीफ
वैशाली / हाजीपुर, 8 नवंबर। लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को भोर में उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से छठ व्रतियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय संयुक्त रूप से सारी व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रहे थे। इसका असर यह रहा कि घाटों की साफ सफाई, समुचित रोशनी, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा में कोई कमी नहीं रही। घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। घाटों पर कंट्रोल रूम काम कर रहा था। सुरक्षित छठ पूजा के लिए माइकिंग से लगातार संदेश प्रसारित किए जा रहे थे। सुरक्षा दृष्टि से क्या करें, क्या न करें के बोर्ड जगह जगह लगाए गए थे। सैकड़ों पुलिस बल तैनात किए गए थे।
छठ व्रतियों और उनके साथ घाट पर आए परिजनों ने बताया कि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से वे काफी संतुष्ट हैं। इसके लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार जताया।
कौनहारा घाट और तेरसिया घाट में कंट्रोल रूम बनाए गए थे। इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय सभाकक्ष में 24 घंटे काम कर रहा था। विभिन्न घाटों पर 600 से ज्यादा मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगाए गए थे। सभी घाट की साफ सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, चेंजिंग रूम तथा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनिधित्व की गई थी। कौनहारा छठ घाट पर जिला पदाधिकारी के निदेश पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। सारे घाट ड्रोन की नजर में थे। सभी जगह सीसीटीवी भी लगे थे।