जिलाधिकारी पत्रकार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लेकर अपने नेतृत्व में डेमा कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करें: माले

जिलाधिकारी के नेतृत्व में हो तेज चलने की शिकायत वाला प्रीपेड मीटर का डेमो-सुरेंद्र प्रसाद सिंह ताजपुर नगर-प्रखंड क्षेत्र में 5-7 घंटे भी नहीं मिल पा रहा निर्बाध विधुत- माले आखिर, सरकारी कार्यालयों एवं अधिकारियों के आवास में क्यों नहीं लगाया जा रहा प्रीपेड मीटर- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह 22 अगस्त को ताजपुर अंचल-प्रखंड घेराव में शामिल हो ताजपुरवासी- शंकर महतो

ताजपुर/समस्तीपुर: प्रीपेड मीटर का सिर्फ तेज चलना ही नहीं बल्कि रिचार्ज के बाबजूद कई दिनों तक आपूर्ति शुरू नहीं होना, सर्वर डाउन रहने पर रिचार्ज नहीं होना- मैसेज नहीं आना, शार्ट लगने पर हाईएस्ट केवीए आटो दर्ज हो जाना और उसी अनुसार लगातार चार्ज लगना, मीटर खराब होने या अन्य गड़बड़ी होने पर स्थानीय स्तर पर सुधार करने की व्यवस्था नहीं होना जैसे अन्य शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी पत्रकार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लेकर अपने नेतृत्व में डेमा कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करें।

उक्त बातें भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को भाकपा माले की मोतीपुर बंगली शाखा की विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि आखिर प्रीपेड मीटर पहले सरकारी कार्यालय एवं अधिकारियों के आवास में क्यों नहीं लगाया जा रहा है। प्रीपेड मीटर जिनके यहां लगा है, वे तेज चलने, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ज्यादा बिल उठने की शिकायत कर रहे हैं, उनकी शिकायतों का निपटारा करना विभाग का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले अन्य संगठनों को साथ लेकर “प्रीपेड मीटर पर रोक लगाओ” की मुहिम चलाएगी।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड कमिटी सदस्य शंकर महतो ने कहा कि ताजपुर समेत संपूर्ण जिला में भीषण बिजली किल्लत है। 10 घंटे भी निर्बाध बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रीड में बिजली उपलब्ध रहती है लेकिन संचार व्यवस्था दुरूस्त नहीं रहने के कारण जनता को बिजली नहीं मिल पा रही है। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, कवर्ड वायर, हैंडल, ब्रेकर, पोल, एमसीबी, ट्रांसफार्मर बुश, रौड आदि दुरुस्त कर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था विभाग को करना चाहिए। बैठक में राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, प्रमिला देवी, शीला देवी, हिरा सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त की। एक प्रस्ताव पारित कर 22 अगस्त को अंचल-प्रखंड घेराव में मोतीपुर बंगली शाखा से 100 लोगों की भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया गया।

Back to top button