बिजली विभाग की बदहाल स्थिति आई सामने, उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र का मामला।
बिजली विभाग की दशा दिशा बदले इसी को लेकर सरकार ने एक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है, निजीकरण होने के बावजूद बदहाल स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत निकसपुर पंचायत वार्ड 8 के चकदौलत में दर्जनों घर की विद्युत आपूर्ति जर्जर तार पोल के सहारे किया जा रहा है, लोग दर्जनों शिकायत कर चुके हैं बाबजूद हालात सुधरने का नाम नहीं ले रही है उक्त जानकारी जदयू पंचायत अध्यक्ष सह गायक पप्पू कुमार ने दी आगे उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे व आम जनता जान जोखिम में डालकर आना जाना करते हैं, बरसात के कारण हरा जंगली पौधा बिजली के पोल को जकड़ा हुआ है लेकिन बिजली विभाग इस तरह ध्यान नहीं दे रहा है, अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आगे कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है जिसके लिए संबंधित पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे।
वहीं इस तरह की बदहाली लेकर रितेश कुमार, संजय महतो, राम भरोस महतो, राज किशोर महतो, विकास कुमार सहित दर्जनों लोगों में रोष व्याप्त है।
वहीं इस सन्दर्भ में सहायक विद्युत अभियन्ता को कॉल लगाया गया लेकिन उन्होंने कॉल नहीं रिसीव किया जिस कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।