भारतीय युवा कांग्रेस का 64वाँ स्थापना दिवस समस्तीपुर ज़िला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में मनाया गया

भारतीय युवा कांग्रेस का 64वाँ स्थापना दिवस समस्तीपुर ज़िला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा युवा कांग्रेस के सभी साथियों को सत्य, न्याय, शांति, धर्म विज्ञान, समृद्धि और सत्य के रास्ते पर चलने, देश की बहू-संस्कृतिक, भाषीय, धार्मिक एवं क्षेत्रीय विविधताओं के ढांचे के सद्भावना एवं सर्व-धर्म-समभाव के सिद्धांत को बनाएं रखने, पोलियो, टीबी जैसी घातक बीमारियों पर कुठाराघात करके देश को उनसे मुक्ती दिलाने, आतंकवाद के संपूर्ण विनाश तक इसका मुक़ाबला करते रहने की शपथ दिलाई गई एवं बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर ने युवा कांग्रेस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा की वृक्षारोपण हमारे ग्रह के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें अपनी भविष्य की पीढ़ियों के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए इससे हम पर्यावरण को स्वच्छ रख कर आने वाली नसल के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार कर सकते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए ज़िला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मो० मोहिउद्दीन, ज़िला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, ज़िला कांग्रेस कमिटी के सचिव शुशान्त वत्स, उजियारपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोनू कुमार, कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष अमित कुमार, मोरवा विधानसभा अध्यक्ष मो० इसराफ़िल, रोसड़ा विधानसभा अध्यक्ष सूरज कुमार, पूसा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, शाहरुख़ अशरफ़, बबलू राय, गौरव कुमार, राजा कुमार, सईद अनवर, साजिद रज़ा आदि लोग शामिल थें।

Back to top button