हसनपुर क्षेत्र में अकारण बिजली कटौती पर सुभाषचंद्र यादव ने उठाया सवाल..कहा कहीं सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं?
समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि हसनपुर क्षेत्र के सीही फीडर द्वारा इन दिनों बिजली के अकारण कटौती पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग के रवैये से हसनपुर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता खासे परेशान रहा करते हैं। वहीं शाम के वक्त छात्र – छात्राओं के पढ़ाई के समय पर प्रायः ही घंटों घंटे तक बिजली का कटौती कर लिया जाता है, जिससेे बच्चों के पढ़ाई पर खासे असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आये दिन हसनपुर प्रखंड के सीही फीडर से विद्युत सप्लाई बिना सूचना के अकारण घंटों घंटे तक बाधित रहा करता है। जिससे परेशान उपभोक्ताओं के द्वारा जब सीही फीडर के पावर ग्रीड के फोन नम्बर 7763815580 पर फोन लगाया जाता है,
तो जब तक बिजली आपूर्ति बाधित रहता है तब तक पावर ग्रीड फोन की टोन बीजी बताते रहता है। जिस कारण आये दिन उपभोक्ता बिजली के कटौती से खासे परेशानी झेलने को विवश हैं। हद तो रविवार की बीती रात में तब हो गई जब मध्य रात्रि तकरीबन 12 बजे के आसपास अकारण बिजली कटा तो रविवार के सुबह तकरीबन 7 बजे के आसपास बिजली आयी। और बिजली के इस लुका छिपी खेल में सोमवार की रात्रि 11:45 बजे बिजली कटी तो मंगलवार की सुबह 7:00 जाकर बिजली मिला तो जरूर, लेकिन मंगलवार के दिन भर भी बिजली के लुका छिपी का खेल जारी था, मंगलवार के दिन में भी दोपहर के तकरीबन 1:00 बजे के आसपास बिजली कटा तो शाम के 5:00 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की हसनपुर बिजली अधिकारियों के द्वारा सूचना नहीं दिया जाता है कि बिजली किस वजह से कटा हुआ है, ये बात हसनपुर बिजली विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़ा करता है कि किन वजहों से बिजली कटौती की सूचना उपभोक्ताओं को नहीं दिया जाता है। उन्होंने बिजली विभाग के रवैया को लेकर कहा कि कहीं ये सब सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं कर रहे हैं? जबकि बिहार सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को 20 घंटे बिजली देने की बात कही जा रहे हैं। भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने राज्य सरकार एवं ऊर्जा मंत्री तथा बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है कि हसनपुर क्षेत्र के बिजली को सुचारू रूप से चालू करवाकर दोषी कर्मियों पर उचित कार्रवाई कर उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से निजात दिलवाने पर पहल करें।