सोलर लाइट योजना पर न्यायालय का निर्णय आने के उपरांत कार्य किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया
समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड मुखिया संघ के सदस्यों ने मरांचीउजागर पंचायत सरकार भवन पर एक बैठक का आयोजन कर हसनपुर प्रखंड के पंचायत क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना पर तत्काल कार्य नहीं किए जाने का प्रस्ताव पारित किया एवं इस मामले में संघ के द्वारा न्यायालय में दायर मुकदमा के फैसला आने के उपरांत उचित निर्णय लिए जाने की बात कही। मुखिया संघ के सदस्यों ने इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर के साथ 24 सितंबर रोज मंगलवार को एक अनौपचारिक बैठक किए जाने का भी निर्णय लिया एवं उक्त बैठक में संबंधित तकनीकी सहायक की उपस्थिति को अनिवार्य बताया। बैठक के अंत में हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता बैद्यनाथ झा को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद प्रतिनिधि मनोनित किए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में पूरे विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास किए जाने की आशा व्यक्त की गई। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ हसनपुर के अध्यक्ष सह मरांची उजागर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिवचंद्र प्रसाद यादव, राम प्रमोद यादव, रामसखा राय, हरिशंकर यादव, राजकिशोर कुमार, रणवीर पासवान, विजय कुमार सिंह, मोहन सहनी, कैलाश महतो, बैद्यनाथ झा, बलराम पासवान आदि मौजूद थे।