बरूणा रसलपुर गांव में रविवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी!
युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी आक्रोशित लोगों ग्रामीणों ने एन.एच 322 स्थित बरूना पुल को किया घंटों जाम। सरायरंजन/समस्तीपुर:क्षेत्र के बरूना चौक के निकट कर्पूरी बांध के किनारे एक बाइस वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव की पहचान बरूना रसलपुर निवासी हरेन्द्र सहनी के बाइस वर्षीय छोटे पुत्र चन्दन सहनी के रूप में किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहले सुबह जब लोग घूमने,चाय पीने आदि को निकले तो अचानक उनकी नज़र कर्पूरी बांध स्थित सेमर के वृक्ष के नीचे लाश पर पड़ी। देखते ही देखते वहां पर हजारों ग्रामीण लोगों की भीड़ जुट गई। आनन फानन में लोग शव को ऊपर निकाला और उसकी पहचान कर लाश को बीच सड़क पर रखकर एन.एच 322 स्थित बरूना पुल को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ प्रदर्शन करने लगे।
सरायरंजन/समस्तीपुर:सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के बरूणा रसलपुर गांव में रविवार की सुबह एक युवक की लाश मिली है। युवक की गला दवाकर हत्या करने का प्रतित हुआ है। युवक के गले में फंदा डाले जाने का निशान देखा गया है। युवक को बेरहमी से हत्या करने की बात बताई गई है। युवक के पूरे शरीर में मिट्टी लगा हुआ था।युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक युवक की पहचान रसलपुर गांव निवासी स्व. हरिन्द्र सहनी के पुत्र चन्दन कुमार (26) के रूप में की गई है। युवक के परिजनों ने हत्या कर लाश को झाड़ी में फेंक देने का आरोप लगाया है। युवक की लाश मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं लोगों ने बरूणा पुल चौक पर एन एच 322 सड़क को जाम कर दिया। हालांकि यह जाम कुछ देर के लिए हीं होना बताया गया है। आक्रोशित लोगों का कहना था की युवक को कहीं हत्या कर साचक्षय छुपाने के लिए लाश को उक्त जगह पर फेक दिया गया है। जबकि युवक की किसी से कोई दुश्मनी यह द्वेस नहीं था। परिजनों ने हत्या करने वाले बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग किया है।
लाश मिलने और सड़क जाम की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और हत्या में संलिप्त लोगों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी तब जाकर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया। पुलिस ने युवक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। सरायरंजन थाना अध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया कि एक युवक की लाश मिली है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया कुछ देर के लिए सड़क जाम किया था।तीन थाने की पुलिस प्रशासन पहुंची थी जिसमें हलई ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार,सरायरंजन थानाध्यक्ष विकाश कुमार आलोक तथा मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी अपने दल बल के साथ पहुंचकर….पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।तब जाकर लोग शांत हुए जाम समाप्त किया।
परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद ही घटना का पता लग पाएगा।और कार्रवाई की जाएगी ।
युवक की मौत से घर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में पूर्व जिला परिषद सदस्य हरेराम सहनी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार इन्कलाबी, पंचायत समिति सदस्य जयकिशुन सहनी,बुधन सहनी,जय प्रकाश राम,राकेश कुमार शर्मा,गोप जी,मुकेश कुमार,रणवीर कुमार राय,दिनेश राय,कमलेश राय,कमल किशोर राय,वकील राय,संजय कुमार राम आदि लोगों ने जताया है।