बिहार राज्य अनुरक्षकसंघ की सेमिनार सपन्न ।बिहार के सभीभूमिदाता अनुरक्षक को बिना शर्त नियमित किया जाय…नल जल योजना मे चयनीत अनुरक्षक को नियमीत किया जाय…नल जल योजना मे चयनित अनुरक्षक को बकाया मानदेय का भुगतान कराई जाए।

समस्तीपुर, वारिसनगर ,ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल जूटमिल रोड मथुरापुर मे रविवार को बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समसीपुर की सेमिनार आयोजित कि गई। जिसकी अध्यक्षता जितेन्द्र कुमार कुशवाहा जिला अध्यक्ष बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर व संचालन विष्णुदेव महतो जिला सचिव बिहार राज्य अनुरक्षक संघ समस्तीपुर ने किया |मुख्य अतिथि चन्दन दुबे नल जल अनुरक्षकभूमिदता संघ बिहार के मौजुद रहे। सेमिनार मे नल जल योजना मे चयनित अनुरक्षक को बकाया मानदेय का भुगतान कराई जाय । नल जल योजना मे उपभोक्ता से बकाया राशि का भुगतान कराई जाय।

नल जल योजना मे चयनीत अनुरक्षक को नियमीत कराई जाय। नल जल योजना मे चयनीत अनुरक्षक को व्यक्तिगत (स्वय )के बैंक खाता पर भुगतान कराई जाए। नल जल योजना मे चयनित अनुरक्षक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र मे पड़ने वाले अनुरक्षक /कर्मी का बकाया मानदेय का भुगतान कराई जाय। नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र पड़ने वाले अनुरक्षक /कर्मी को नीयमीत किया जाय। नल जल योजना नगर निकाय क्षेत्र मे पड़ने वाले अनुरक्षक /कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। आदि मांग किया गया। बिहार के सभी भूमिदाता अनुरक्षक को बिना शर्त नियमित किया जाय। सेमिनार मे इफ्तेखार हुसैन, राजेश्वर सिंह कमलेश कुमार ठाकुर, नरेन्द्र कुमार ठाकुर सुजीत कुमार, रामनाथ भगत,मो. एजाज , मो. उसमान, रंजन कुमार, सुबोध कुमार,मो . निजाम, राजु कुमार सिंह, किरण कुमार महतो, शिवशंकर प्रसाद, उमेश राय, चंद्रदीप कुमार विजय कुमार, मुकेश कुमार महतो, अमरेंद्र साह रंजन कुमार बैजनाथ साह रूपेश कुमार राय चन्दन दुबे अमित कुमार गणेश गिरी, शंभू झा, दीपक ठाकुर,रामप्रसाद महतो अंकित कुमार सिंह , विष्णुदेव महतो ,जितेन्द्र कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित हुए।

Back to top button