राशन का समय पर उठाव और वितरण सुनिश्चित करें : जिला पदाधिकारी…जिला पदाधिकारी ने की जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर,

जिला समाहरणालय में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई।
बैठक में एसएफसी के उठाव और वितरण एवं धान अधिप्राप्ति से संबंधित भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राशन का साथ ससमय उठाव एवं वितरण करना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया गया कि फूड कैलेंडर के अनुसार सभी गोदामों से प्रत्येक माह के 15 तारीख तक शत प्रतिशत राशन उठाव सुनिश्चित करें। छठ पूजा में जो लोग अपने घर लौट रहे हैं, वैसे राशन कार्ड के लाभुकों को मिशन मोड में ई केवाईसी और आधार सीडिंग करवाना सुनिश्चित करें।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन फील्ड में निरीक्षण करें और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की उपस्थिति भेजें। जिला प्रबंधक, एसएफसी को निदेश दिया गया कि वे प्रतिदिन सहायक गोदाम प्रबंधक की बायोमैट्रिक अटेंडेंस भेजेंगे। सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण करेंगे और घटतौली या कोई अन्य शिकायत पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

जिला पूर्ति पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र में जाकर निरीक्षण और कार्यों का अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह केरोसिन के वितरण का भौतिक सत्यापन करें बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक 80 मेट्रिक टन की धान की अधिप्राप्ति हुई है। निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत अधिक अधिप्राप्ति सुनिश्चित करवाएं।सभी मिलों का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया। डिफाल्टर पैक्स पर करवाई करें । निर्देश दिया गया कि सारे जिले के डीलरों का अनुमंडलवार एक बैठक बुलाई जाए। बैठक में अपर समाहर्ता, डीडीसी ,डीपीआरओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, एसएफसी ,सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी, डीलर अध्यक्ष आदि मौजूद थे।

Back to top button