25 सदस्यीय टीम ने किया सोलर सिस्टम का क्षेत्र भ्रमण

समस्तीपुर। सेल्को इंडिया और एफपीओ के संयुक्त तत्वाधान में जीआईजेड परियोजना के अंतर्गत 25 सदस्यीय टीम ने शनिवार को जिले में दूध उत्पादन में सौर ऊर्जा से संचालित मिल्किंग मशीन, सोलर पम्प, डीसी फ्रीजर का भ्रमण किया। इस टीम में एफपीओ के डायरेक्टर, किसान सलाहकार, स्वयंसेवी संस्था के अलावा माइक्रोफाइनेंस के अधिकारी भी शामिल थे। भ्रमण के उपरांत संत कबीर आश्रम में एक समीक्षात्मक बैठक कोमल कुमारी कि अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सेल्को इंडिया के शाखा प्रबंधक यशवंत कुमार ने कहा कि दूध उत्पादन में सौर ऊर्जा से संचालित मिल्किंग मशीन, सोलर पम्प, डीसी फ्रीजर, दूध भंडारण करने के लिए बीएमसी के उपयोग से पशुपालन को आर्थिक संबल मिल रहा है। इसलिए आने वाले दिनों में उनकी संस्था रोजगार परक में सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने को दृढ़ संकल्पित है।

सेल्को इंडिया बेंगलुरु से आए हुए प्रबंधक पवन कुमार ने कहा कि दूध उत्पादन में खर्च को कम करने को लेकर नई तकनीकी को अपनाने की आवश्यकता है। सेल्को इंडिया ऊर्जा के विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा के कार्य करने की संस्कृति को बढ़ाने में सहयोग कर रही है। मौके पर जननायक एफपीओ के एमडी अनिल कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा के उपयोग से उत्पादन लागत में कमी आएगी। फलत: मुनाफे में बढ़त होगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को परंपरागत प्रणाली को छोर नई-नई सौर तकनीकों को अपनाने की अपील की। किसानों को संबोधित करते हुए एफपीओ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि किसानों को नजरिया बदलकर कृषि एवं पशुपालन को व्यावसायिक रूप देने की आवश्यकता पर विचार करना चाहिए। मौके पर सेल्को इंडिया के चंदन कुमार, आलोक रंजन, कोमल कुमारी, संजय कुमार, मनोज, मंटू, राकेश, सुनील, गजेंद्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद सिंह, चंदेश्वर महतो, गणेश प्रसाद, राधाकांत झा, शशि प्रकाश मौजूद थे।

Back to top button