विधिक जागरूकता शिविर सह बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न।

सरायरंजन: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर तथा जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, अख्तियारपुर, सरायरंजन में श्री समीर कुमार प्रधान, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के निर्देशानुसार तथा श्रीमती चंदा लाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता जयराम जी और पारा लीगल वॉलंटियर्स दीप्ति कुमारी और दिनेश प्रसाद चौरसिया के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर सह बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक और डांस की प्रस्तुति किया गया। दिनेश प्रसाद चौरसिया के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य और सेवाओं के बारे में बताया गया, पैनल अधिवक्ता जय राम जी नें विधिक जागरूकता के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों के अधिकार और कर्त्तव्य पर अपनें विचार प्रकट किए और कहा कई बार बच्चे माता-पिता या अध्यापक का अनुसरण नहीं करनें के कारण डांटा जाता है बच्चों को अनुशासित करने का प्रयास किया जाता है ताकि बच्चों का विकास सही हो सके।

बच्चों का शोषण, दूर्व्यापार, यौन शोषण, बाल विवाह आदि पर कानून सम्मत रोक लगे। जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के रविंद्र पासवान जी नें भी बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर टॉल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी। पारा लीगल वालंटियर डॉ. दीप्ति कुमारी के द्वारा बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना (स्पॉन्शरशीप और परवरिश) के बारे में बताया गया। साथ हीं बाल विवाह और बाल श्रम पर भी जानकारी दी गई। एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम और बाल अधिकार परियोजना के सीनियर रिसर्च कंसल्टेंट बलराम चौरसिया नें बताया कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर चाइल्ड हेल्प लाइन का नंबर 1098 और 112 आपातकालीन सेवा पर कॉल कर जानकारी दे सकते है। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की कार्यकर्ता ललिता कुमारी, किरण कुमारी, वीभा कुमारी, स्मृति कुमारी और पप्पू यादव के द्वारा बच्चों के साथ रैली निकाला गया। मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सचिव सुरेंद्र कुमार, अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया, रामप्रित चौरसिया, अमृता प्रीतम, नवनीत कुमार, आशुतोष कुमार, अमित कुमार राम, नूतन कुमारी, अनुष्का कुमारी, निशा कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, बबिता कुमारी, दीपक कुमार चौरसिया, प्रवीण कुमार और स्कूल के प्रधानाध्यापक भगवान कुमार, शिक्षक विनय कुमार ठाकुर, गणेश कुमार झा एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे।

Back to top button