दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की ट्रामा सेंटर इलाज के दौरान हुई मौत
•हाइवा ट्रक व टेंपो की जोरदार टक्कर में महुली गांव निवासी संजय शर्मा की मौत से परिजनों में टूटा दुखों का पहाड़
दुद्धी सोनभद्र। तहसील क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना अंतर्गत पोलवा गांव में बीते 17 अक्तूबर गुरुवार की शाम एन एच 39 रांची-रीवां राज्यमार्ग पर हाइवा ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे टेंपो में सवार मीना देवी व संगीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं उसी टेंपो में सवार मृतका मीना देवी की पति संजय शर्मा सहित अन्य 3 लोग घायल हो गए थे। जिसमें संजय शर्मा की प्राथमिक उपचार के दौरान गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। जहां संजय शर्मा के इलाज के दौरान सोमवार की मध्यरात्रि लगभग ढाई बजे संजय शर्मा की मौत हो गई। अब यहां दिल दहला देने वाली बात यह है कि संजय शर्मा व उनकी पत्नी मीना देवी दोनों इस दुनियां को अलविदा कह दिया। मगर यहां उनके छः मासूम बच्चों का माता पिता का सिर से साया उठ गया। जो 5 पुत्री के साथ एक पुत्र है जो सभी बच्चे नाबालिक और मासूम हैं। जिससे इन बच्चों पर भारी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आपको बता दें कि संजय शर्मा की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण ट्रामा सेंटर में चल रही इलाज को लेकर मददगारों ने यथा शक्ति धनराशि प्रदान किया था। जिससे संजय शर्मा की बेहतरीन इलाज हो सके मगर यहां कुदरत को कुछ और ही मंजूर था ।माता पिता के मौत ने नाबालिक बच्चों को अकेला कर दिया । इस घटना से प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन से जो सहयोग व सुविधा मिल सके उसे जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए ताकि बच्चों की उज्वल भविष्य के लिए सही साबित हो। और इनके भरण पोषण के लिए जो मददगारों के द्वारा सहयोग किया जा रहा था उसे जारी रखा जाए ताकि बच्चों के भरण पोषण व पठन पाठन में कोई असुविधा ना हो।संजय शर्मा की मौत होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर देखी जा रही है।